पासवान की पुण्यतिथि पर पटना में LJP कार्यालय पहुंचे CM नीतीश

कू ऐप पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लिखते है की भारतीय राजनीति में दलितों एवं वंचितों के ओजस्वी स्वर, कर्मठ, संघर्षशील व जनप्रिय राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
पटना में पारस के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश
पारस के कार्यक्रम के कार्ड पर चिराग का भी नाम
उधर, चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि दिल्ली में 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास पर मना रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है। एलजेपी के चिराग गुट के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा स्पीकर समेत केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेताओं के साथ-साथ रामविलास पासवान के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाले हर बड़े नेता को आमंत्रित किया गया है।