पीपल पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करेगा एनडीएमसी
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के नवनिर्वाचित सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने गुरूवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान एनडीएमसी इलाके में पीपल पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अरावली व रायसीना की पहाडिय़ों पर बसाए गए नई दिल्ली इलाके में सिर्फ पीपल का पेड़ ही है जो कम लागत व कम देखभाल में अधिक आक्सीजन प्रदान कर सकता है। जिसके चलते पीपल के पेड़ों की संख्या को बढाने की ओर एनडीएमसी ध्यान दे रही है। इसके लिए उद्यान विभाग के डायरेक्टर एस. चिल्लैया के साथ लगातार मीटिंग चल रही है कि उन जगहों को चिन्हित किया जाए, जहां पीपल का पेड़ लगाया जा सकता है।
एनडीएमसी अधिकारी पहुंचेंगे अब नागरिकों के घर
चहल ने बताया कि इसके अलावा गुड गवर्नेंस को कायम करते हुए एनडीएमसी क्षेत्र के नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रहेगा कि एनडीएमसी के अधिकारी नागरिकों के घर-घर जाएं और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ना कि नागरिक कार्यालयों व अधिकारियों के चक्कर काटें। हमारी कोशिश नागरिक सुविधाओं को बढाने पर जोर देना होगी।
हेरिटेज बिल्डिंग के रखरखाव पर भी रहेगा ध्यान
चहल ने बताया कि लुटियन जोन में करीब 125 हेरिटेज बिल्डिंग हैं जोकि 100 साल से अधिक पुरानी है। इनके रखरखाव व संरक्षण के साथ ही इनके अगल-बगल अवैध निर्माण ना होने पाए इस पर हमारा पूरा फोकस रहेगा।