राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने  रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया

राष्ट्र की सुरक्षा देशवासियों के चरित्र बल पर निर्भर करती है। - जैन आचार्य लोकेश

Rashtriya Sainik Sanstha celebrated Raksha Bandhan at the residence of Defence Minister Shri Rajnath Singh
Rashtriya Sainik Sanstha celebrated Raksha Bandhan at the residence of Defence Minister Shri Rajnath Singh

नई दिल्ली,19 अगस्त 2024 रक्षा बंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सदस्यों ने आज भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के निवास स्थान पर उनसे भेंट की और शुभकामनाएं प्रदान की ।

इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि देश की सुरक्षा केवल नदियों पहाड़ों या सीमा रेखाओं से नहीं देश वासियों के चरित्र बल पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था राष्ट्र में शांति सद्भावना पर्यावरण के साथ – साथ लोगों का नैतिक और चारित्रिक बल बढ़ाने की  दिशा में भी प्रयत्न कर रही है यह प्रसन्नता की बात है ।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष वीरचक्र विजेता कर्नल टी पी त्यागी ने कहा कि आज भारत देश सुरक्षित हाथों में है और भारत के रक्षा मंत्री जिस तरह से विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं यह हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने रक्षा मंत्री जी की कलाई पर राखी बांध कर के उनके दीर्घायु की प्रार्थना की

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 7,200 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करेगा

आज यहां राष्ट्रीय सैनिक संस्था के एक प्रतिनिधि मंडल को रक्षा मंत्री जी की पत्नी श्रीमती सावित्री सिंह जी ने राखी बांधी ! प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि हमारी सेना चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है ! अंदरूनी देश द्रोहियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था सरकार का सहयोग करेंगी !

आचार्य लोकेश मुनि , श्री राजन छिब्बर और श्री पवन कुमार गुप्ता ने रक्षामंत्री जी को बताया कि हमारे एक प्रतिनिधि मंडल को टी बी सी एल ( थाई भारत कल्चरल लॉज) और इंडियन थाई एंबेसी ने हाल ही में आमंत्रित किया था । इंडिया और थाईलैंड के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए । राष्ट्रीय सैनिक संस्था और टी बी सी एल लगातार काम कर रहे है ।

सीनियर सिटीजन देश की धरोहर: अरोड़ा

राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग की श्रीमती कृष्णा यादव, श्रीमती उर्वशी वालिया , श्रीमती ऊषा राणा,कुमारी स्वाति बंसल ने रक्षामंत्री जी को राखी बांधी और कहा कि बहनों की सुरक्षा और देश की रक्षा का दायित्व आपके ऊपर है ।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था एक 23 वर्ष पुराना , गाजियाबाद में पंजीकृत, अराजनैतिक और ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जिसमें देश भक्त नागरिक और पूर्व सैनिक दोनों ही शामिल है । इसके मुख्य उदेश है : देशभक्ति का जागरण , शहीद सिपाहियों के परिवारों का सम्मान, देश में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना और स्कूलों में  प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण देना ।

अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया करनाल में पंजाबी सम्मेलन

प्रतिनिधिमंडल में जैन आचार्य लोकेश मुनि – राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय सैनिक संस्था , कर्नल टी पी त्यागी- राष्ट्रीय अध्यक्ष-  राष्ट्रीय सैनिक संस्था ,  श्री राजन छिब्बर – अध्यक्ष राष्ट्रीय वित्त परिषद , राष्ट्रीय सैनिक संस्था , मेजर जनरल रंजीत सिंह, सदस्य नेशनल वेनगार्ड , राष्ट्रीय सैनिक संस्था, कर्नल के के एस माकन , प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा- राष्ट्रीय सैनिक संस्था , सत्यजीत अरीबाम , प्रदेश अध्यक्ष मणिपुर – राष्ट्रीय सैनिक संस्था , पवन कुमार गुप्ता , सदस्य नेशनल वेनगार्ड – राष्ट्रीय सैनिक संस्था , उषा राणा , अध्यक्ष महिला विंग, एन सी आर- राष्ट्रीय सैनिक संस्था , कृष्णा यादव, राष्ट्रीय संरक्षक – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, एडवोकेट (डॉ) सुधीर, सलाहकार एन सी आर- राष्ट्रीय सैनिक संस्था, उर्वशी वालिया, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, दिल्ली – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, ज्ञान सिंह, जिला अध्यक्ष, गाजियाबाद – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, स्वाति बंसल – जिला अध्यक्ष खेल विंग गाजियाबाद – राष्ट्रीय सैनिक संस्था  शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button