सीनियर सिटीजन देश की धरोहर: अरोड़ा
Senior citizens are the heritage of the country: Arora
करनाल, (कदम सिंह): स्थानीय पार्षद मुकेश अराड़ा ने कहा है कि सीनियर सिटीजन देश की धरोहर हैं। देयश भक्ति की भावना को आने वाली पीढ़ी में पहुंचाने के लिए इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं। सीनियर सिटीजन आदाजी की कीमत जानते हैं। वह स्वाधीनता दिवस समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रांगण में आयोजित किया गया। अच्छी खासी उपस्थिती के बीच कार्यक्रमकी अध्यक्षता प्रधान ओपी गर्ग ने की। मुख्य अतिथि मुकेश अरोडा ने अपने संबोधन में कहा कि हमने देश को सशक्त करना है।
पंजाबी समाज ने किया चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान
देश भक्ति के गीतों से संस्था के कलाकारों जिनमें सुरेंद्र गाबा ं, अशोक महेंद्रू ने समां बांध दी। प्रबंध में मुख्य भूमिका शमशेर सिंह व महेंद्र चंदेल की रही । इसके अलावा महासचिव ने स्टेज संचालन सुचारू रूप से किया। गुलशन मदान ने स्वादिष्ट व्यंजनों से उपस्थित सभा का दिल जीत लिया। ओपी गर्ग प्रधान ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अनेक नौजवान वीरों ने बलिदान दिए और अपने परिवार को दरकिनार करते हुए अपनी जवानी देश पर न्यौछावर कर दी ।
अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया करनाल में पंजाबी सम्मेलन
अत: हमे अपने निजी स्वार्थ को नहीं बल्कि देशहित के लिए सोचना होगा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए श्री गर्ग ने सभी सदस्यों का समारोह की शान बढाने के लिए धन्यवाद किया। समारोह की समाप्ति करते हुए मुख्य अभिभावक एसएस संधू ने समारोह की तैयारियां के लिए राधे श्याम ने मंच पर आसीन होकर आयोजकों का मान बढ़ाया।