अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया करनाल में पंजाबी सम्मेलन
हुड्डा ने बोलना शुरू किया पांडाल खाली होना शुरू हो गया
करनाल, (कदम सिंह): करनाल जिले में पंजाबी समाज एकजुटता दिखाने में विफल रहा। कांग्रेस में पंजाबी नेता बनने की दौड़ में आगे रहने की कोशिश में कई पवंजाबी नेता सफल नहीं हो पाए। हरियाणा में पंजाबी समुदाय के बाहुल्य वाले जिले में कांग्रेस द्वारा आयोजित पंजाबी सम्मेलन बद इंतजामियत का शिकार बन गया। कांग्रेस के कुछ नेता पंजाबी सम्मेलन के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन पूर्व सीएण्म हुड्डा के सामने करना चाहते हैं वह सफल नहीं हो पाए।
पंजाबी सम्मेलन में केवल पूर्व एमएलए सुमिता सिंह ही पंजाबी भाषा मे बोली। शेष नेता पंजाबी भाषा से परहेज करते दिखाई दिए। इस पंजाबी सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश स्तर के पंजाबी नेता अशोक मैहता अपनी गोटी फिट करना चाह रहे थे। वहीं पर भाजपा से कांग्रेस में आयतित तथाा इनैलो से आयतित कांग्रेस नेता को प्रमोट करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया। करनाल के अनमोल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए प्रवासी मजदूर लाए गए। इसके अलावा पंजाबी विरादरी के अलावा दूसरे वर्ग के नेता अधिक थे।
पंजाबी समाज के मौजिज नेताओं ने इस सम्म्ेलन से दूरी बना कर रखी। इसके अलारवा जैसे ही बड़े नेताओं ने बोलना शुरू किया आधे से अधिक पंडाल खाली हो गया। जिस समय पूर्व सीएम हुड्डा बोलने के लिए खड़े हुए एक चौथाई भीड़ ही रह गई। इस कार्यक्रम में समन्वय का अभाव दिखाई दिया। इसका असर साफ तौर पर दिखाई दिया।