पंजाबी समाज ने किया चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान
कांग्रेस सरकार बनने पर किया जाएगा पंजाबी कल्याण बोर्ड का गठन: हुड्डा
करनाल, (कदम सिंह): हरियाणा समेत पूरे देश की तरक्की में पंजाबी समाज का अग्रणी योगदान रहा है। इसलिए कांग्रेस ने हमेशा पंजाबी समाज को पूरा मान-सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया, लेकिन बीजेपी सरकार समाज को उसके अधिकार देना तो दूर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवा पाई। हरियाणा में अपराध इस कद्र बेकाबू है कि व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है। इसलिए हमने ठाना है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश से अपराध का खात्मा करेंगे और हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहने देंगे। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज करनाल में वीर शहीद मदनलाल ढींगड़ा जी के स्मरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पंजाबी समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, वरिष्ठ नेता राज बब्बर, अशोक अरोड़ा, बीबी बतरा, सुभाष बतरा और कुलदीप शर्मा समेत पार्टी व पंजाबी समाज के कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रदेशभर से आए पंजाबी समाज के नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने आज विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। हुड्डा समेत तमाम नेताओं ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा जी को नमन किया और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पण की बात कही। अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी समाज की मांगों को पूरा किया जाएगा और समाज के लिए एक अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा। इसका चेयरमैन समाज के ही वरिष्ठ नेता को बनाया जाएगा, जो पंजाबी समाज के मुद्दों व मांगों से पूरी तरह वाकिफ हो।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाबी समाज को हमेशा उचित हिस्सादारी दी गई थी। चाहे लोकसभा, विधानसभा की टिकटें हों, मंत्रिमंडल में स्थान हो, बोर्ड व निगमों की प्रधानी हो या मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति हो, हमेशा कांग्रेस सरकार में समाज को न्यायसंगत भागीदारी मिली। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पंजाबी समाज के दो नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया। इसी तरह सेक्टर-13 में शहीद मदनलाल ढींगड़ा जी के स्टेच्यू की स्थापना से लेकर कल्पना चावला के नाम से मेडिकल कॉलेज तक बनवाने के तमाम कार्य कांग्रेस ने किए। लेकिन बीजेपी की सरकार ने शहीद के स्टेच्यू को भी विस्थापित कर दिया और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदले जाने की कोशिश की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी उदयभान ने भी सबसे पहले ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने वाले क्रांतिकारी मदनलाल ढींगड़ा को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। उदयभान ने कहा कि पंजाबी समाज ने सबसे ज्यादा देश के विभाजन का दंश झेला लेकिन अपनी मेहनत और हुनर से ना सिर्फ समाज को फिर से मजबूत किया बल्कि देश व प्रदेश की तरक्की में भी अव्वल योगदान दिया। ऐसे समाज को पूर्ण सहयोग देना हर सरकार की जिम्मेदारी बनती है। लेकिन बीजेपी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले लागू करके व्यापारी वर्ग पर सबसे बड़ी चोट मारी है। कारोबारियों पर बीजेपी ने फिर से इंस्पेक्टरी राज स्थापित कर दिया है। छोटे और मध्यमवर्गीय कारोबारी व दुकानदारों पर बेतहाशा टैक्स का बोझ डाल दिया गया है।
आलम यह है कि हरियाणा से केंद्र सरकार कुल जीएसटी का 7 प्रतिशत हिस्सा वसूलती है, लेकिन बदले में हरियाणा को सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सा ही वापिस मिलता है। यानी हरियाणा के कारोबारियों व नागरिकों से 7 रुपये लेकर उन्हें वापिस सिर्फ 1 रुपया दिया जा रहा है। चौधरी उदयभान ने कहा कि भारी भरकम टैक्स लेने के बावजूद यह सरकार व्यापारियों व आम लोगों को सुरक्षा तक नहीं दे पा रही।
हरियाणा में अपराध इस कद्र बढ़ चुका हैं कि यहां रोज 3-4 मर्डर, 5 बलात्कार, 13 अपहरण, 46 महिलाओं के साथ अपराध होते हैं। दलितों के प्रति अपराध में 96 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता सुभाष बतरा ने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के दौरान तमाम सरकारों के मुकाबले पंजाबी समाज को सबसे ज्यादा हिस्सादारी दी गई थी।
समाज के नेताओं को विधायक, सांसद और मंत्री बनाने के साथ-साथ कांग्रेस सरकार ने भरत भूषण बतरा को बैंक डॉयरेक्टर और पब्लिक सर्विस कमीशन का चेयरमैन, विजय चुघ को एसएस बोर्ड का चेयरमैन, अशोक मेहता को इंफॉरमेशन कमेटी का चेयरमैन, कुरुक्षेत्र से दीनानाथ अरोड़ा को कंज्यूमर कोर्ट का सेशन जज बनाया था। सम्मेलन में आज विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, रोहिता रेवड़ी, दिव्यांशु बुद्धिराजा, सरदार त्रिलोचन सिंह, समन्वयक अशोक मेहता, भीमसेन मेहता, जसबीर मलौर, सुल्तान सिंह जड़ौला, अशोक खुराना, लीगल सेल चेयरमैन केसी भाटिया, मनोज वधवा, प्रयाग गाबा, सुधीर मेहता, अशोक खुराना, गगन मैहता रजत खन्ना भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देने का आह्वान किया।