ग्राम बाल संरक्षण समिति बच्चों का रक्षक : अर्चना ज्वाला
Village Child Protection : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा संचालित ग्राम बाल संरक्षण समिति का मध्य विद्यालय बेलडीह मरकच्चो में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे बतौर प्रशिक्षक के रूप में बात करते हुए अर्चना ज्वाला ने कहां की ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति प्रथम रक्षक के रूप में स्थापित है।
उन्होंने स्पॉन्सरशिप पोस्ट केयर आफ्टर केयर वन स्टॉप सेंटर जैसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही जरूरत पड़ने वाले कागजात और अहर्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। और बच्चों के हितधारक संस्थाओं के कार्य एवं जवाब देही पर जानकारी दिया। अनिल सिंह बाल कल्याण समिति सदस्य ने प्रशिक्षण देते हुऐ बाल कल्याण समिति का क्रियाकलाप दायरा और बच्चों के प्रति जवाब देही के साथ साथ ग्राम बाल संरक्षण समिति से जुड़ाव और सहयोग पर गंभीर चर्चा किया।
सी एन सी पी चाइल्ड और सीसीएल चाइल्ड में अंतर बताते हुए दोनो प्रकार के बच्चों के साथ कैसे सीडब्ल्यूसी और जे जे बोर्ड काम करती है इस पर भी जानकारी प्रदान किया। प्रशिक्षण में उपस्थित मनोज दांगी बताया कि संस्थान पुल का काम करेगी और सरकारी संसाधन और व्यवस्था को गांव तक लाने में और ग्रामीण को सरकारी व्यवस्था तक ले जाने में पहल करेगी।
उमरिया पंचायत के मुखिया श्रीमती सुनीता देवी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि संस्थान द्वारा चलाए जा रहा है कार्यक्रम से गांव के बच्चे को लाभ पहुंचाना शुरू हुआ हैऔर बच्चों का क्रियाकलाप में बदलाव प्रारंभ हुआ है। कार्यक्रम में एल सीएफ करिश्मा कुमारी रुबी कुमारी सरिता कुमारी के साथ बाल संरक्षण समिति के संयोजक प्रधान सदस्य उपसंयोजक काफी संख्या में उपस्थित हुए। दूसरे दिन का प्रशिक्षण का संचालन कार्यक्रम प्रबंधक शिव शंकर पांडे ने किया धन्यवाद ज्ञापन सुनीता देवी सामुदायिक उत्प्रेरक ने किया।