Gujarat Farmers : किसानों ने खेतों में ली समाधि, जानें कहां हुआ ऐसा

नहीं मिल रहा था फसल का सही दाम तो किया अनूठा प्रदर्शन

Gujarat Farmers: Farmers took samadhi in the fields, know where this happened
Gujarat Farmers: Farmers took samadhi in the fields, know where this happened | Image Source Credit : Google Search

Gujarat Farmers : गुजरात में राजकोट के धोराजी में किसानों को उनकी कृषि उपज का पर्याप्त और वाजिब दाम नहीं मिलने से नाराज होकर किसानों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने अपने खेतों में समाधि लेकर इच्छामृत्यु की मांग की है.

इच्छा मृत्यु की मांग

धोराजी के किसानों ने मौजूदा स्थिति और कृषि उपज की कीमतों के संबंध में सरकार से अपनी शिकायत व्यक्त करने के लिए ये कदम उठाया है. यहां के किसानों ने कृषि उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए खेत में समाधि ले ली और इच्छा मृत्यु की मांग की है.

कर्जदार हो रहे हैं किसान

इस संबंध में धोराजी के किसान जीतेस वघासिया ने कहा है कि आज एक भी कृषि उपज का पर्याप्त और वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जब किसान अपना प्याज बेचने के लिए मंडी जाते हैं तो प्याज बेचने के बाद किसानों को वाहन के किराये का खर्चा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा, श्रम, खेती की लागत, बीज लागत और दवाओं की लागत को छोड़ दिया गया है जिसमें किसान लाभ पाने के बजाय कर्जदार हो रहे हैं.

जेवर गिरवी रख रहे हैं किसान

उन्होंने कहा कि किसान खेती पर खर्च करने के लिए अपने जेवर गिरवी रख रहे हैं, लेकिन इन खर्चों और उधार के पैसों को वसूलने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि किसानों की मदद करे और उन्हें कर्ज से बचाए. उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांग पर विचार करना चाहिए और हमें पर्याप्त कीमत देनी चाहिए. आज खर्चे के मुकाबले आमदनी नहीं हो रही है, जिसके चलते किसानों ने ऐसा कदम उठाया.

Read Also : दिल दहलाने वाली वारदात : दो कुंवारे देवरों ने भाभी को मौत के घाट उतारा, जानें क्या है मामाला

किराया भी बढ़ रहा है

किसानों के अनुसार वह फसल बेचने जाने के दौरान वाहन का किराया भी बढ़ रहा है. उन्होंने सरकार व कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि किसानों को उचित व पर्याप्त मूल्य उपलब्ध कराया जाए, नहीं तो किसान अपने खेत में समाधि लेकर मर जाएंगे.

News Source Credit : ETV Bharat Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button