संयुक्त राष्ट्र ECOSOC अध्यक्ष ने आयुष एन चन्द्रा के विचारों को यूथ फोरम 2019 कॉन्फ्रेंस में सराहा
यूएन ECOSOC के राष्ट्रपति द्वारा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयार्क में 8-9 अप्रैल, 2019 को यूएन इकोसॉक यूथ फोरम 2019 सम्मेलन में लेने के लिए भारत के राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार विजेता श्री आयुष एन चंद्रा बधिर को आमंत्रित किया एवं इस अवसर पर आयुष एन चन्द्र से मुलाकात कर उनके विचारों को सराहा एवं भविष्य में ECOSOC के पटल से युवाओं एवं बच्चों के विकास हेतु कार्य करने के लिए सलाह भी दी I आयुष एन चन्द्रा भारत से संयुक्त राष्ट्र ECOSOC युवा मंच 2019 के दो दिवसीय सम्मेलन में भागीदार बनने वाले विश्व के दूसरे बधिर हैं | संयुक्त राष्ट्र में वधिरों की आवाज आयुष एन चन्द्रा, अपूर्व ओम आर्टिस्ट संस्था के चेयरमैन हैं एवं अपने संस्था के माध्यम से सामान्य एवं बधिर बच्चों एवं युवाओं को योग, कत्थक नृत्य, कला और शिल्प की मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं और साथ ही हमारे जीवन में पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों के मूल्य के बारे में उनके बीच जागरूकता पैदा करते है । उन्हें इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव, यूनेस्को के महानिदेशक ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र के कई सम्मेलनों में आमन्त्रित भाग लेने के लिए किया था और इन सम्मेलनों में भाग लेते हुए आयुष एन चन्द्रा ने विशेष रूप से सक्षम सहित युवाओं की समस्याओं के बारे में मुद्दों को उठाया । अपनी संस्था के द्वारा ये समाज के वंचित वर्ग के बच्चों एवं युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु कार्य करते हैं एवं संयुक्त राष्ट्र के पटल से इसकी वकालत भी करते हैं I इन्होंने वधिर एवं सामान्य बच्चों एवं युवाओं के साथ योग एवं नृत्य एक साथ कई मंचों पर किया है जिसे काफी सराहा गया है विश्व में अपनी तरह की एक नई प्रस्तुति है I