चेयरमैन रंजीता धामा ने डीएलएफ को दी लाखों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात
लोनी । रविवार को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने पालिका क्षेत्र के वार्ड 28 की डीएलएफ कालोनी को लाखों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान रंजीता धामा ने क्षेत्र के परिवर्तन सोसायटी के बी ब्लॉक में तकरीबन 46 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर उदघाटन किया । वहीं एफ ब्लॉक में पुस्ता रोड से एमएम तिराहे तक जाने वाली सड़क, जिसे जल निगम द्वारा पूर्व में क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, उसका भी नारियल फोड़कर उदघाटन किया ।
रविवार को डीएलएफ कालोनी की परिवर्तन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोनी चेयरमैन रंजीता धामा एवं स्थानीय सभासद निशा सिंह का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने रंजीता धामा का ढोल नगाड़ों , फूल मालाओं व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि आज डीएलएफ के बी ब्लॉक में नगर पालिका द्वारा करीब 46 लाख रुपयों की लागत से बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उदघाटन हम करने जा रहे है, जिससे यहां का आवागमन सुगम हो सकेगा ।
लोनी में जो विकास की गति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने दी थी, उसे मैं निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हूं। हालांकि कुछ आस्तीन के सांप बार बार हमारे रास्ते में आकर लोनी के विकास में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे है, जिनसे हमें सावधान रहने की जरूरत है । उनके द्वारा लोनी को केवल मुकदमे ही दिए गए है जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में वे लोग एक बेहतर लोनी बनाने में हमारा साथ दे सकते थे लेकिन अपने अभी तक के कार्यकाल में उन्होने सिर्फ हमारे विकास कार्यों को अपना बताने के अलावा और कुछ भी नहीं किया । रंजीता धामा ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में जो लोग हमारी भाजपा के सहयोग और मनोज धामा के विकास कार्यों के बलबूते चुनकर के आए, उन्होने ही पार्टी और लोनी को गर्त में लें जाने का काम किया । मनोज धामा को झूठे मुकदमे में फंसाकर जो षडयंत्र उन्होने रचा है, जनता जल्द ही उन्हें इसका जवाब सूद समेत देने वाली है। जिस प्रकार रावण का अंत भी उसके घमंड और अहंकार के चलते हुआ था, उसी प्रकार हमारी लोनी में भी आज कुछ अहंकारी लोगों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है, जिसका अंत जनता जल्द ही करने जा रही है।
इस दौरान रंजीता धामा सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गई तो सैकड़ों लोगों ने रंजीता धामा आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है और मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और उनका तन मन धन से साथ देने का आश्वासन भी दिया । रंजीता धामा ने डीएलएफ के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली से सटा यह वार्ड आज रहने लायक है तो यह पूर्व चेयरमैन मनोज धामा की ही देन है और उन्ही से प्रेरणा लेकर मैं दिन रात लोनी के चहुंमुखी विकास के लिए मेहनत कर रही हूं । उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही लोनी की महान जनता ने हमें दोबारा मौका दिया और आज भी हम उसी लगन और ईमानदारी के साथ लोनी के विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही रंजीता धामा ने परिवर्तन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को भी क्षेत्र के विकास में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। तदोपरांत रंजीता धामा ने एफ ब्लॉक में जल निगम द्वारा बनाए जाने वाली सड़क का भी उदघाटन किया और बताया कि इस सड़क को पूर्व में जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसका अब नगर पालिका के प्रयास से जल निगम द्वारा पुननिर्माण किया जाएगा ।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, सभासद व उपाध्यक्ष निशा सिंह, भाजपा नेता मनीष ठाकुर, परिवर्तन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विशाल रंजन सिंह, महासचिव, अंजनी सिंह, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष भरत त्रिपाठी, संरक्षक लाल किशोर सिंह , डॉ. डी के असवानी, नवीन वर्मा, प्रेम कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह, मोडल, अरुण एवं परिवर्तन वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।