आश्रम में बन रहे अंडरपास का काम लगभग पूरा; अंडर ग्राउंड बिजली के तारों को शिफ्ट करने की वजह से हो रही देरी- सत्येंद्र जैन
अंडरपास के निर्माण कार्य में बाधक बन रहे बिजली के तारों को एक महीने में शिफ्ट कर रैम्प का कार्य किया जाएगा पूरा - सत्येंद्र जैन

मंत्री श्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आश्रम में बन रहे अंडरपास का काम हाई-पावर बिजली की तारों की वजह से बाधित हो रहा है। दिल्ली सरकार यहां 16 मीटर का एक रैम्प बनवा रही है, जिसके पास से अंडर ग्राउंड डाले गए बिजली के तारों को शिफ्ट करने में समस्या आ रही है। इन तारों को हटाया जा रहा है, जिसमें लगभग एक महीने का समय लगेगा। इसके बाद एक महीने के अंदर यह रैम्प बना दिया जाएगा। इस काम को लगभग दो महीने के अंदर 100 फीसद पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा जहां-कहीं भी गड्ढे बने थे, उन्हें ठीक करवा दिया गया है। बारिश के दौरान रोड की सरफेसिंग का काम नहीं हो सकता हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में इस काम को भी करवा दिया जाएगा।