10 सितंबर को रिलीज होगी चिंटू की एक्शन फिल्म ‘कमान्डो अर्जुन’
कोविड 2.0 के बाद सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘कमान्डो अर्जुन’ 10 सितंबर को रिलीज होगी। इसको लेकर चिंटू के फैंस के साथ भोजपुरी के दर्शकों में खासा उत्साह है। फिल्म भारतीय फौज को लेकर बनाई गई है, जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को एक से बढ़कर एक एक्शन स्टंट देखने को मिलेंगे। यह फिल्म आपको साउथ की एक्शन फिल्मों की याद दिलाने वाली है। इस फिल्म को रेणु विजय फिल्म्स रिलीज करने वाली है।
फिल्म ‘कमान्डो अर्जुन’ का ट्रेलर पहले ही यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है, जो खूब वायरल हो रहा है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया, जिसके बाद उन्हें फिल्म के रिलीज होने का इंतजार था. जो अब खत्म होने वाला है। क्योंकि फिल्म 10 सितंबर से सिनेमाघरों में होगी। ये जानकारी आज फिल्म के निर्माता पज्ञनाभ रेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि ‘कमान्डो अर्जुन’ के जरिये दर्शक भोजपुरी में साउथ स्टाइल का मजा ले पायेंगे। फिल्म पूरी तरह फ्रेश और मनोरंजक है। लोगों को यह खूब पसंद भी आने वाली है। ट्रेलर का रिस्पांस देखने के बाद हमारी उम्मीदें और भी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि ‘कमान्डो अर्जुन’ में प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में हैं, जिनके अपोजिट रक्षा गुप्ता हैं। वहीं, फिल्म में सुपर हॉट काजल राघवानी भी नजर आयेंगी। हमारी फिल्म को बिक्षु वुल्ली ने निर्देशित किया है और पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। फिल्म का निर्माण M/s. U&I Entertainments और Adipudi Padmanabha Reddy के बैनर से हुआ है। फिल्म की कहानी साई किरण ओडीपी ने लिखा है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता व सुरेश ने की है। एक्शन मल्लेश और अंजली का है।