‘तेरा यार हूं मैं’ में ममता के लिये बढ़ रही है दलजीत की जलन
सोनी सब के हल्के-फुल्के स्लाइस ऑफ लाइफ शो ‘तेरा यार हूं मैं’ ने अपनी दिलचस्प और भागीदारीपूर्ण कहानी से दर्शकों को इस शो से बांधकर रखा हुआ है। इस शो में आने वाले एपिसोड्स में रोमांचक टर्न्स आने वाले हैं, क्योंकि दलजीत (सायंतनी घोष) को ममता (प्रियाल गोर) से जलन होने लगती है और बंसल हाउस में उसकी मौजूदगी से उसे डर लगने लगा है।
एक ओर ममता, राजीव (सुदीप साहीर) और उसके परिवार का दिल जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर दलजीत को इससे काफी बुरा लग रहा है और वह घर में उसकी मौजूदगी से जलन महसूस करने लगी है। तीज के मौके पर, पूरा परिवार घर में एक जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। इस बीच ममता दलजीत को यह महसूस करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, कि वह उस घर की सदस्य नहीं है। दलजीत ममता और यूएसए में उसकी दोस्त डायना के बीच की बातचीत सुन लेती है, जिसमें वे राजीव के एक आदर्श पति होने के बारे में बात कर रहे होते हैं। राजीव के लिये ममता के इरादों को जानकर दलजीत चौंक जाती है। दूसरी ओर, शाम बीत जाने पर, ममता घर में सभी को एक बार फिर जान्हवी की याद दिलाती है।
वह ॠषभ (अंश सिन्हा) और त्रिशला (निहारिका रॉय) को अपने हाथों से खाना खिलाती है। ठीक वैसे जैसे जान्हवी करती थी जब बच्चों को खाने का मन नहीं करता था। दलजीत को यह देखकर बहुत दुख होता है और उसे अपनी भावनाओं का इजहार करने में मुश्किल महसूस होती है। क्या ममता बंसल हाउस में दलजीत की अहमियत को कम कर पायेगी? क्या दलजीत राजीव के सामने अपनी भावनाओं का इजहार करने की हिम्मत जुटा पायेगी?
दलजीत की भूमिका निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, इस सीक्वेंस की शूटिंग करना मेरे लिये भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण भी रहा है। हमने तीज सेलीब्रेशन के लिये कई-कई घंटों तक शूट किया और मुझे खुशी है कि इसके एपिसोड्स बेहद खूबसूरत बने हैं। ममता को अपनी जगह लेने की कोशिश करते देखकर दलजीत को बहुत दुख होता है। दलजीत खुद भी परिवार के सदस्यों का दिल जीतने की लगातार कोशिश कर रही है। दलजीत के प्रयासों के बावजूद, ममता को परिवार का दिल जीतते हुये देखकर दलजीत को जलन होने लगती है और वह घर में दोयम दर्जे का महसूस करने लगती है। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि दलजीत किस तरह बसंल परिवार के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी और ममता को यह अहसास करायेगी कि घर में दलजीत की भी उतनी ही अहमियत है।
प्रियाल गौर, जोकि ममता की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिये एक सीखने वाला अनुभव रहा है। सेट पर हर दिन मुझे अपने अभिनय कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। मुझे वाकई में ममता का किरदार निभाने में मजा आ रहा है। इस किरदार के कई शेड्स हैं। ममता हमेशा से ही राजीव को पसंद करती आई है और उसे लगता है कि राजीव में वे सारी खूबियां हैं, जो एक आदर्श पति में होनी चाहिये। ममता 15 सालों के बाद जयपुर लौटी है और यह जानकर चौंक जाती है कि उसकी बहन जान्हवी की मौत के बाद राजीव ने दलजीत से शादी कर ली है। वह दलजीत को पसंद नहीं करती है और इसलिये बंसल परिवार के दिलों में अपनी जगह बनाने के रास्ते ढूंढने लगती है, जिससे दलजीत को उससे इर्ष्या होने लगती है। ममता इस कहानी में नये रंग लेकर आ रही है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शक इसमें एक मजेदार ट्विस्ट देखेंगे। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो पसंद आता रहेगा।
देखते रहिये ”तेरा यार हूं मैं” हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर