कोरोना के सक्रिय मामले हुये पांच लाख से कम

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14,104 घटे हैं जिसके बाद यह आंकड़ा पांच लाख से नीचे आ गया है। इस बीच शुक्रवार को 43 लाख 99 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 34 करोड़ 46 लाख 11 हजार 291 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख दो हजार 362 हो गया है। इस दौरान 57 हजार 477 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 96 लाख पांच हजार 779 हो गयी है। सक्रिय मामले 14,104 कम होकर चार लाख 95 हजार 533 रह गये हैं। इसी अवधि में 738 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख एक हजार पचास हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.62 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.06 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 212 बढ़ने के बाद यह संख्या 1,20,079 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8385 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,36,920 हो गयी है जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,353 हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button