सुरेश रैना ने इमरजेंसी में मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 मिनट में सोनू ने पहुंचाई मदद
कोरोना काल में बढ़ते मरीजों के कारण मेडिकल व्यवस्थाएं चरमरा गई है, लोग अपने परिजनों के लिए मेडिकल सुविधाएं जुटाने में एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं, ऐसे में यदि किसी को मदद मिल जाए तो मददकर्ता किसी भगवान से कम नजर नहीं आता। आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने कोविड से संक्रमित अपनी आंटी के लिए इमरजेंसी में एक सिलेंडर की मांग की, जिस पर सोनू सूद ने ट्वीट कर मात्र 10 मिनट में सिलेंडर पहुंचाने का वादा किया। वहीं सिलेंडर मिलने के बाद सुरेश रैना ने राहत की सांस ली और एक्टर की इस हेल्प का आभार जताया। इसे लेकर अब सोनू सूद के फैंस और प्रसंशक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि कभी लॉकडाउन में मजदूरों को अपने घर पहुंचने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद का हेल्प करने वाल काम अभी भी जारी है। अब वे मेडिकल सुविधाओं की कमी झेल रहे देश में अपनी ओर से लोगों की हेल्प कर रहे हैं।