बिहार आगे बढ़ने के लिए तैयार : सम्राट चौधरी
# पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" का सफल आयोजन

नई दिल्ली। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पौधे को पानी देकर किया। साथ ही श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह एवं उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के मौजूदगी में हुआ। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ हुआ। वहीं, दूसरे दिन के कार्यक्रम में 423 कंपनियों के साथ कुल 1,80,898.95 करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के बिहार बिजनेस कनेक्ट की तुलना में तीन गुना अधिक है।
जानकारी के मुताबिक, 423 कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित एमओयू में खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, पर्यटन और खनन क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देंगी, बल्कि रोजगार के हजारों अवसर भी सृजित करेंगी। जबकि प्रमुख निवेशकों में सन पेट्रोकेमिकल्स, भारत पेट्रोलियम, एनएचपीसी, श्री सीमेंट, हल्दीराम स्नैक्स और एसएलएमजी बेवरेजेज जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। जितनी कंपनियों ने समझौता किया है, वह सफल रहा तो आने वाले समय में बिहार पूरी तरह बदला हुआ दिखेगा।
वहीं, दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ। उनके साथ मंच पर उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत और उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कॉफी टेबल बुक ‘बिहार: ए जर्नी ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन’ के विमोचन से हुई। इस पुस्तक में बिहार सरकार की औद्योगिक विकास की योजनाओं और नीतियों का विस्तृत विवरण दिया गया है, जिससे निवेशकों को राज्य में व्यापार स्थापित करने में सहूलियत मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की निवेशकों से सहयोग की अपील
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि बिहारी अपना नजरिया बदल चुके हैं, इसलिए मंजिलें अब ज्यादा दूर नहीं हैं। हमलोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि पहले हमें कुछ चीजों का एहसास नहीं था। हमलोग जनसंख्या में बांग्लादेश और इंडोनेशिया से आगे निकल गए हैं। हमारे पास अनेकों प्रतिभा है। उन्होंने आगे कहा कि पहले नेपाल से आने वाली पानी हमें बर्बाद करके चली जाती थी। मात्र 2 लाख क्यूसेक पानी अगर नेपाल छोड़ती थी तो राज्य का करीब 15 जिला डूब जाता था। इस बार साढ़े 6 लाख क्यूसेक पानी नेपाल से छोड़ा गया। इसके बावजूद एक भी प्रखंड में बाढ़ का पानी पूरी तरह नहीं आया। सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग जल्द ही पांच बड़े डैम बनाने जा रहे हैं। आज ग्लोबल समिट के जरिए हमलोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं। मक्का का उत्पादन हमारे यहां सबसे ज्यादा होता है। निवेशकों से सम्राट चौधरी ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में सहयोग करने की अपील की।
पिछले दो दशकों में देखा सकारात्मक बदलाव
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार का समृद्ध इतिहास और यहां की उर्वर भूमि उद्योगों के लिए उपयुक्त है। हमने पिछले दो दशकों में सकारात्मक बदलाव देखा है। खाद्य प्रसंस्करण और खनिज संसाधन के अलावा, हम फिल्म सिटी के विकास पर भी जोर दे रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है। बिहार शुरू से ही ज्ञान-विज्ञान की धरती रही है। विकास के क्षेत्र में हमलोग काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बिहार को केंद्र सरकार ने एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है। इथेनॉल के क्षेत्र में पूरे देश में बिहार का नाम हो रहा है। हमलोग क्राइम कंट्रोल पर भी काफी काम कर रहे हैं। निवेशकों के लिए कई पॉलिसी बनाई गई है। बिहार की आर्थिक विकास में आपलोग भागीदार बने, यह हमारी अपील है।
वहीं, उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार ने नकारात्मक विकास दर से सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाया है। यह एमओयू युवाओं को रोजगार देगा और बिहार को औद्योगिक राज्य के रूप में स्थापित करेगा। वहीं कई नये एवं युवा उद्यमियों से मिडिया ने बात किया तो उन्होंने ने भी खुशी जाहिर किया।

वहीं, प्रस्ल्हा लाइफ (Prslha Life) के फाउंडर सह सीईओ एवं एमडी प्रणय राज ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह का कार्यक्रम होने से बिहार में स्टार्टअप का माहौल बनेगा एवं युवा नये नये स्टार्टअप्स के साथ स्वावलंबी बनेंगे एवं नये रोजगार का सृजन होगा। बिहार सरकार इस तरह के पहल से हम जैसे नवजवानों को स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट नेटवर्किंग एवं फाउंडर्स कम्युनीटी को मजबूत बनाने में एक कारगर पहल होगी जिससे बिहार में स्टार्टअप और आगे बढ़ेंगे एक दूसरे के अनुभवों, संघर्ष एवं सहयोग से।
अपने स्टार्ट-अप के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो बिहार के सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य समस्या के इलाज एवं दवाइयों की फौरन उपलब्धता नहीं होने से जो समस्या हो रही है, उसके निजात दिलाने के लिए उनकी कम्पनी काम कर रही है। ताकि उन्हें बेहतर दवाइयां कम दामों में कम समय में फौरन उपलब्ध कराई जाएं। बिहार सरकार के बिहार स्टार्टअप पालिसी के तहत Prslha Life भी चयनित है।
वहीं कम्पनी के को-फाउंडर सह डायरेक्टर अजय कुमार ने भी सरकार एवं उद्योग मंत्रालय की इस पहल की सराहना किया। कहा कि बिहार स्टार्टअप पालिसी के तहत युवा उद्यमीयों को सरकार 10 लाख तक का सीड फंड दे रही है। जिससे अबतक सैकड़ों स्टार्टअप्स फाउंडर्स को अपने सपनों को पंख मिला है। वो अपने इनोवेटिव आईडियाज को ना सिर्फ जमीन पर उतार रहे हैं बल्कि बिहार में रहकर स्वरोजगार कर रहे हैं एवं अन्य लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ना सिर्फ राज्य में निवेश को प्रोत्साहित कर रहा है बल्कि युवाओं को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।