Editorial : आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी

Editorial: Atishi will become the third woman Chief Minister of Delhi

Editorial: Atishi will become the third woman Chief Minister of Delhi
Editorial: Atishi will become the third woman Chief Minister of Delhi

Editorial : अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। और आने वाले चुनाव तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहेंगें। जब तक चुनाव नहीं होता तब तक आतिशी को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है। आतिशी आगामी चुनाव तक ही सीएम रहेंगी और जब दोबारा अगर ‘आप’ की सरकार बनती है तो केजरीवाल ही सीएम बनेंगे।

आतिशी ने मीडिया को बताया कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला, दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड़यंत्र से रक्षा करना। दूसरा- केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना। आप विधायकों ने सुबह बैठक की और आतिशी को अपना नेता चुना। आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण की तारीख जल्द से जल्द तय की जाए ताकि दिल्ली के दो करोड़ लोगों से जुड़े काम आगे बढ़ाए जा सकें।

केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी मामले में जमानत मिलने के बाद कहा था कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता से दोबारा जनादेश मिलने के बाद ही वह मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। इसी के तहत केजरीवाल ने इस्तीफा दिया। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी। आतिशी का जन्म आठ जून, 1981 को दिल्ली में हुआ था। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

Editorial : सदस्यता ग्रहण

2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान वह पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली मसौदा समिति की प्रमुख सदस्य रह चुकी हैं। वह पार्टी प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। आप नेता और दिल्ली की संभावित सीएम आतिशी ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह पार्टी और दिल्ली के लोगों के लिए एक भावुक क्षण है। साथ ही, दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले रहे हैं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, मैं दिल्ली की देखभाल करूंगी और हमारे पास सरकार बनाने का दावा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button