रेल माध्यम से अवैध रूप से ले जाने वाले सोने, चांदी व नकदी की रिकॉर्ड जब्ती

रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर रेलवे द्वारा हरियाणा व जम्मू कश्मीर चुनावों के मद्देनजर...

Record seizure of gold, silver and cash being transported illegally through rail.
Record seizure of gold, silver and cash being transported illegally through rail.

नई दिल्ली.ओपन सर्च
हरियाणा एंव जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्वेनजर रेल माध्यम से अवैध सोना, चाँदी, शराब इत्यादि प्रतिबधिंत सामान व नकदी के परिवहन की रोकथाम हेतु महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल के निर्देशानुसार उत्तर रेलवे में महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 05.09.2024 को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अम्बाला व बंिटंडा स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान चलाकर 5,7,4,61,114/-रू की अवैध सामग्री व नकदी की अभूतपूर्व जब्ती की गई। 1. दिनांक 05.09.24 को श्री जावेद खान प्रभारी निरीक्षक, रेसुब अंबाला कैंट व उनकी टीम द्वारा गाड़ी सं0 12926 पश्चिम एक्स से चैकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से क्रमश 02.00 किलोग्राम गोल्ड ज्वैलरी व अन्य आर्टिफिशियल ज्वैलरी कीमत 1,51,60,000/- रू तथा 5,00,000/- रु की नकदी बरामद की गई। ।

बरामद हुए आभूषणों व नकदी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही इनकम टैक्स विभाग व इलेक्शन कमेटी, अंबाला द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल, बठिडंा द्वारा गाड़ी संख्या 12455 बीकानेर एक्स के जनरल कोच की चैकिंग के दौरान छह व्यक्तियों से रू 16,01,499/- कीमत के 12 लैपटाप व अन्य विद्युतीय सामान बरामद किये गये। इसके संबध्ंा में सैल्स टैक्स व आयकर विभाग को सुचित किया गया है एवं उक्त छह व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

 दिनांक 05.09.2024 को श्री अम्बिका नाथ मिश्रा, महानिरीक्षक उत्तर रेलवे के नेतृत्व में श्री सचिन भालोदे, उप महानिरीक्षक, उत्तर रेलवे, श्री ज्योति मणी, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली, श्री डी0के0चौहान, सहायक सुरक्षा आयुक्त /मुख्यालय, दिल्ली मंडल, श्री महेश सैनी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, नई दिल्ली, श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक, रेसुब पोस्ट, नई दिल्ली, श्री संदीप कुमार, निरीक्षक, दिल्ली रिजर्व व सुश्री सोनिया, निरीक्षक द्वितीय, नई दिल्ली व उनकी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गाडी सं0 12381 पूर्वा एक्स, गाडी सं. 12951 मुम्बई राजधानी एक्स व गाडी सं. 12925 पश्चिम एक्स के पार्सल वैन से 24 नग जब्त किए गए जिन्हें रे.सु.ब. नई दिल्ली की टीम द्वारा चेक किया गया। इन नगों में 498 ग्राम सोने की बार कीमत लगभग 36,70,260 रुपये, 365.704 कि.ग्रा. चांदी कीमत लगभग 2,79,56,995/- रुपये व 85,72,360/- रूपये नकद, कीमत 4,01,99,615/- रुपये बरामद हुए। अग्रिम कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा की जा रही है। यह रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर रेलवे द्वारा एक दिन में की गई सबसे अधिक बरामदगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button