संगठन को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयत्न करें : डा. एन.के. जोशी

Make continuous efforts to strengthen the organization: Dr. N.K. Joshi

Make continuous efforts to strengthen the organization: Dr. N.K. Joshi

नई दिल्ली.ओपन सर्च
भारत सरकार के युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाईड एसोसिएशन की कार्य कारिणी की वार्षिक बैठक शान्ति कुंज में डॉ. करूणाकर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों के शीर्ष पदाधिकरियों ने भाग लिया। कार्य कारणी की बैठक में हिन्दुस्तान स्काऊट गाईड के उपाध्यक्ष पूर्व जिलाधीश उच्च न्यायलय धनश्याम दास मीणा (आई.एस.) राष्ट्रीय महामंत्री वेद प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव गिरीश जुयाल ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काऊट गाईड निरन्तर सामाजिक क्षेत्र में अग्रस है तमिल नाडु की उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी व अंतरराष्ट्रीय आयुक्त डॉ. रजनी व डॉ. एम.के. जोशी अंतरराष्ट्रीय आयुक्त स्काऊट ने अपने विचार रखे संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयत्न निरन्तर करना है। व जमुरी की तैयारी सभी मिलकर अभी से करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button