ETO Motors ने नई दिल्ली में महिला ड्राइवरों को सशक्त बनाकर लास्ट माईल कनेक्टिविटी को दिया नया आयाम

women drivers in delhi
women drivers in delhi

ETO Motors : नई दिल्ली। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ऐज़ अ सर्विस कंपनी (EMaaS) जिसका अनूठा 360 डिग्री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिज़नेस मॉडल है, दिल्ली में मेट्रो के उपभोक्ताओं को फर्स्ट एवं लास्ट माईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए आज़ादपुर मेट्रो स्टेशन की महिला ड्राइवर (women drivers in delhi) पार्टनर्स के साथ लास्ट माईल सर्विसेज़ का लॉन्च करने जा रही है। ईटीओ (ईटो) के ईवी चार्जिंग समाधान- थंडरबॉक्स को पूरे दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों, रिहायशी सोसाइटियों, सार्वजनिक/ अर्द्ध-सार्वजनिक मॉल्स आदि में इन्स्टॉल किया जाएगा। इससे महिलाआं को इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइन्ट्स आसानी से मिल सकेंगे और उन्हें वाहन चलाते समय रेंज की चिंता नहीं सताएगी।

आने वाले दो महीनों में ईटीओ मोटर्स दिल्ली के सड़कों पर 100 अतिरिक्त ई-ऑटो उतारेगी। इसके अलावा कालका जी, उत्तम नगर, द्वारका और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशनों पर नए पार्किंग एवं चार्जिंग हब बनाए जाएंगे।

सरकार देश में ईवी को बढ़ावा देने के लिए भारी निवेश कर रही है। 2030 तक सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने की योजनाएं बनाई हैं, इसके तहत बसों में ईवी की 40 फीसदी, निजी कारों में 30 फीसदी, कमर्शियल वाहनों में 70 फीसदी तथा दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों में 80 फीसदी पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा। ई-मोबिलिटी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास है।

ईटीओ मोटर्स 3 ई- पर्यावरण, रोज़गार एवं सशक्तीकरण के सिद्धान्तों पर काम करती है। महिला ड्राइवरां को बढ़ावा देते हुए कंपनी स्वच्छ परिवहन के स्थायी समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है। यह अवधारणा महिला सशक्तीकरण, लिंग समानता की दिशा में ईटीओ के प्रयासों की पुष्टि करती है।

महिला ड्राइवर पार्टनर्स को बढ़ावा देने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए ईटीओ मोटर्स ने दिल्ली के परिवहन विभाग, जीएमआर वरलक्ष्मी फाउन्डेशन, स्कूल ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बुराड़ी (डीटीआई), इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफिक रीसर्च (आईडीटीआर), सराय काले खां और मोवो सोशल इनीशिएटिव्स के साथ साझेदारी की है।

ETO Motors operates a permanent cargo fleet

ईटीओ मोटर्स एक स्थायी कार्गो फ्लीट का संचालन भी करती है जो कई ई-कॉमर्स कंपनियों को लास्ट माईल डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध कराता है और सिंगल विंडो दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत ईटीओ मोटर्स 12 महीने की अवधि में पूरी दिल्ली में 5000 चार्ज पॉइन्ट स्टेशन स्थापित कर रही है।

एलएमसी सर्विस (LMC Service) के लॉन्च पर बात करते हुए श्री पवन चावली, मैनेजिंग डायरेक्टर, ईटीओ मोटर्स ने कहा, ‘‘ईटीओ की शुरूआत से ही हम विविधता को महत्व देते आए हैं। हम महिला ड्राइवर पार्टनर्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईटीओ मोबिलिटी में उनकी भागीदारी हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखती है। लिंग विविधता को बढ़ावा देने के प्रयास में ईटीओ मोटर्स ने गुजरात के 100 फीसदी ईवी सिटी केवड़िया (एकता नगर) में 100 युवा बेरोज़गार महिलाओं को इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने का प्रशिक्षण दिया है। अब हम डीएमआरसी के साथ साझेदारी में चरणबद्ध तरीके से दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर 300 इलेक्ट्रिक ऑटो चलाएंगे। ये सभी ऑटो महिला ड्राइवरां द्वारा चलाए जाएंगे, जो राजधानी में मेट्रो के उपभोक्ताओं को लास्ट माईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगे। हम देश में ईवी अडॉप्शन के लिए 360 डिग्री समधान उपलब्ध कराकर पर्यावरण संरक्षण, रोज़गार सृजन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

एलएमसी पर बात करते हुए श्री अनुज दयाल, प्रिंसिपल एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, डीएमआरसी ने कहा, ‘‘इन ई-ऑटो के संचालन से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लास्ट माईल कनेक्टिविटी में सुधार होगा। हाल ही के वर्षों में डीएमआरसी ने लास्ट माईल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल कई प्रयास किए हैं। ताकि यात्री अपने निजी वाहनों के बजाए प्रदूषण कम करने वाले सार्वजनिक परिवहन के साधनों की ओर रूख करें।’

इस पहल के ईटीओ मोटर्स ट्राईलक्स 1.0 एल5 कैटेगरी के पैसेंजर ई-ऑओ चलाएगी, जो 7.37 किलोवॉट घण्टा क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी पर चलते हैं। और 3-4 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज होकर 45 किलोमीटर प्रति घण्टा की अधिकतम स्पीड देते हैं। ये एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 100 किलोमीटर की रेंज देते हैं।  ये बिल्ट-इन टै्रकिंग सिस्टम और अनूठे टॉपल फ्री डिज़ाइन में आते हैं। इनमें उद्योग जगत में पहली बार कई फीचर्स पेश किए गए हैं जैसे यात्री और चालक की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट और चालक के लिए बकेट सीट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button