ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
लंदन । ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 21,915 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर 10,11,660 पर पहुंच गई। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन में इस दौरान कोविड-19 के 326 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,555 हो गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दूसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच, ब्रिटेन की सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अप्रैल महीने की तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह सभी देश जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।