स्टार प्लस के बहुप्रतीक्षित शो ‘रज्जो’ में पाखी हेगड़े का दिखेगा भौकाल

अमिताभ बच्चन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह सरीखे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली सुपर हॉट एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (super hot actress paakhi hegde) का भौकाल अब स्टार प्लस के बहुप्रतीक्षित टीवी शो ‘रज्जो’ (Star Plus’ much awaited TV show ‘Rajjo’) में देखने को मिलेगा। लखनवी स्टोरी लाइन पर बेस्ड यह शो 22 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है। इस शो के जरिए पहली बार पाखी का निगेटिव शेड्स दर्शकों के सामने होगा। इसके लिए पाखी उतनी ही उत्साहित हैं, जितना उनके फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए हैं।

पाखी के इस अपकमिंग टीवी शो ‘रज्जो’ को भावना व्यास ने लिखा है, जो इससे पहले सुपर हिट शो ‘अनुपमा’ (Super hit show ‘Anupama’) की कहानी लिख चुकी हैं। बिट्स और बॉट्स मीडिया के बैनर से बने इस शो में पाखी के साथ सेलेस्टी बैरागी, राजवीर सिंह, उत्कर्ष जैसे लोग नजर आने वाले हैं। इसमें पाखी का किरदार मधू मालती का है, जो अपनी फैमली को लेकर ऑबसेस्ड हैं। और यही ऑबसेसन उनके किरदार को निगेटिव शेड्स में लेकर जाने वाला होता है। इस का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
वैसे पाखी का टीवी से नाता नया नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही DD के चर्चित शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ (‘I will be Miss India’) से की थी। उसके बाद उन्होंने अधिक फिल्में की। उन्हें टीवी शो ‘अनुपमा’ के लिए भी एप्रोच किया गया था, लेकिन किसी कारणवश होल्ड हो गया था। मगर अब वे रज्जो कर रही हैं, जिसे स्टार प्लस पर 22 अगस्त यानी सोमवार से ऑन एयर किया जाना है।

‘रज्जो’ की कहानी एथलेटिक्स के लिए जुनून और पागलपन पर आधारित है, जिसमें आर्टिस्ट नजर आने वाले हैं। मुक्ता धोंन्ध इस शो को प्रोड्यूस कर रही हैं। शो को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘इश्कबाज’ और ‘बेहद’ जैसी पॉपुलर शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। ऋषि गांधी सिनेमेटोग्राफर हैं और इसमें इंडस्ट्री के बेस्ट कास्ट और टेक्नीशियन जुड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button