एसिड अटैक : महिला बैंक मैनेजर पर दिन दहाड़े फेंका तेजाब

Image Source : Google

Up के कौशांबी में एक महिला बैंक मैनेजर (Bank manager) के चेहरे पर एसिड फेंका गया है। युवती बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर है। सोमवार सुबह महिला घर से बैंक जा रही थी।  बाइक सवार बदमाश ने महिला बैंक मैनेजर के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. हमले में स्कूटी सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार रास्ते में उसकी स्कूटी खराब हो गई। वो उसको ठीक कर रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद युवती सड़क पर गिर गई मास्क लगा रखा था, मुंह पर कपड़ा भी बांध रखा था और हाथों में ग्लब्स भी पहन रखा था। इस कारण उसके फेस पर तो तेजाब नहीं पड़ा, लेकिन आंख पर पड़ गया है। साथ ही उसके चेस्ट तक तेजाब चल गया है। जिससे उसके गहरे घाव हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मीना का कहना है कि मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. इस टीम में एसओजी प्रभारी, चायल सीओ एवं चरवा पुलिस के नेतृत्व में टीम लगाई गई है. घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. एसपी  हेमराज मीणा ने बताया, “पीड़िता के हाथ, छाती और चेहरे पर घाव हुए हैं। पिता ने केस दर्ज करवाया है। खुलासे के लिए 3 पुलिस टीम गठित की गई हैं।”

मामले में एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया, “जल्द बदमाशों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।”पीड़िता के भाई ने बताया, उसकी दीदी को पिछले कई दिनों से लोन न पास करने की धमकी मिल रही थी। उन्हीं लोगों ने दीदी पर अटैक किया होगा। हम लोग प्रयागराज के रहने वाले हैं। नौकरी लगने के बाद हम लोग कौशांबी में रहने लगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button