शादी से इनकार : प्रेमिका ने उस्तरे से काटी प्रेमी की गर्दन, गिरफ्तार

Image Source :Dainikbhaskar

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सोमवार को सामने आई है. जहां 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका प्रीति ने प्रेमी फिरोज की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फिरोज ने उससे शादी से इनकार कर दिया था. शनिवार दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. मौका पाकर प्रीति ने फिरोज की गर्दन उस्तरे से काट दी. हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा था. आरोपी महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर बीते 4 साल से प्रेमी फिरोज के साथ रह रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभाल इलाके का रहने वाला था और दिल्ली में काम करता था. बीते कुछ दिनों से प्रीति फिरोज पर शादी का दबाव बना रही थी. मगर फिरोज ने प्रीति को ये कहकर मना कर दिया कि जो अपने पति की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी. इतना सुनते ही प्रीति आगबबूला हो गयी और पास ही रखे उस्तरे से फिरोज का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद प्रीति ने फिरोज के शव को एक बड़े ट्रॉली बेग में डालकर उसको ठिकाने लगाने की योजना का भी तानाबाना बन लिया. मगर जैसे ही कल रात प्रीति बेग में फिरोज के शव को रखकर ठिकाने लगाने के लिए घर से कुछ दूरी पर निकली रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने प्रीति को रोक लिया.

पूछताछ करने पर प्रीति के हावभाव देख पुलिस को शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने बैग को खोला तो दंग रह गई. सख्ती से पूछताछ होने पर प्रीति ने अपना जुर्म कबूला और पूरी घटना पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंचकर आला कत्ल भी बरामद कर लिया. दरअसल प्रेमी हेयर ड्रेसर था, वह घर पर हेयर कटिंग के सामान भी रखता था.

News Source Link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button