सलमान खान को शहनाज गिल ने किया अनफॉलो?

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि खबरें हैं कि ‘बिग बॉस’ की फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. हालांकि अब इस फिल्म से संबंधित जो हालिया रिपोर्ट सामने आई है, उससे शहनाज के फैंस निराश हो सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के मेकर्स ने शहनाज को फिल्म से बाहर कर दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म से बाहर होते ही शहनाज ने गुस्से में आकर सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान को अनफॉलो करने के बाद से दोनों के बीच अनबन हो गईं. हालांकि, इन रिपोर्ट्स पर फिल्म के मेकर्स और शहनाज की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इस मामले पर अगर ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट पर यकीन करें तो शहनाज गिल शुरुआत से ही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का हिस्सा हैं. रिपोर्ट में सूत्रों हवाला देते हुए बताया गया है कि शहनाज गिल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बाहर नहीं हुई हैं. फिल्म से उनके बाहर होने की अटकलें गलत हैं.
सूत्रों का कहा है कि अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में उनकी जोड़ी राघव जुयाल के साथ है. इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. अटकलों की मानें तो, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का नाम बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं.