64 स्कूली छात्रों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद मचा हड़कंप

Image Source ; Google/File Photo

भुवनेश्वर: ओड़िशा (Odisha News) के रायगढ़ जिला (Raigarh District) के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 71 नये मामले सामने आये हैं. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 12,88,202 हो गयी है.

संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है. उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 160 है, जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. छात्रावास की अधिकारी नमिता सामल ने कहा कि कोटलागुडा (Kotlaguda) में अन्वेषा छात्रावास (Anvesha Hostel) के 40 छात्र कोविड-19 से पीड़ित पाये गये हैं.

उन्होंने कहा, ‘उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग रखा गया है. अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.’ जिले के आठ अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्र इस छात्रावास में रहते हैं.

बिसामकटक प्रखंड में हाटामुनिगुडा सरकारी हाई स्कूल के 20 छात्र भी कोविड पॉजिटिव पाये गये. वे स्कूल के छात्रावास में रहते हैं. जिला कलेक्टर सरोज कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि दो छात्रावासों से 64 मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा, ‘परीक्षण के दौरान, 64 छात्रों के नमूने पॉजिटिव पाये गये, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है. सभी छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, और वे निगरानी में हैं.’

News Source : Dailyhunt

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button