दिल्ली-एनसीआर में 107 जगहों पर मदर डेयरी उपलब्ध करा रही दूध
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढऩे के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हॉटस्पॉट यानी रेड जोन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक हॉटस्पॉट हैं, जिनमें अकेले 90 दिल्ली में हैं। ऐसे में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में बने इन हॉटस्पॉट (रेड जोन) में जरूरी सेवाओं के तहत दूध की आपूर्ति सुचारु करने के तहत अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके तहत मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में कियोस्क की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी है। मदर डेयरी कंपनी की मानें तो उसने दूध सब्जी आदि की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए विभिन्न आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली में घोषित ज्यादातर हॉटस्पॉट पर विशेष व्यवस्था की है, जिससे दूध मिलता रहे। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में 107 हॉटस्पॉट में दूध और अन्य उत्पादों की आपूर्ति के लिए 28 वाहनों को तैनात किया है। ये वाहन सुबह 6 बजे से परिचालन शुरू कर रहे हैं और सभी स्थानों तक पहुंचने के लिए कई मार्गों को कवर करते हैं। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, कंपनी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करते हुए उपभोक्ता मांग का प्रबंधन करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास कर रही है। बता दें कि मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता की मानें तो लोगों को दूध, दूध-उत्पाद, खाद्य तेल, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी भी चुनौती का सामना नहीं करना पड़े। इसे हासिल करने के लिए हमारी ऑन-ग्राउंड टीम दिनरात काम कर रही है। उपभोक्ताओं का जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए मदर डेयरी ने गुणवत्ता मानकों के सख्त पालन के साथ समय पर आपूर्ति के लिए सभी स्तरों पर अपेक्षित व्यवस्था की है। इसी के साथ विभिन्न स्थानों पर खरीद नेटवर्क को भी सुचारू किया गया है। गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगभग 850 दूध बूथों का एक नेटवर्क संचालित करती है।