मेरठ। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहारा जीएसटी मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले 37 दिनों से मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में निरूद्ध हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार को यूनीवार्ता को बताया कि दिल्ली के विनोद तिहारा नामक व्यक्ति को गत 17 मार्च को नोएडा के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) विंग ने जीएसटी मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था।उन्होंने बताया कि निदेशालय के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुख्यालय मेरठ में होने के कारण उन्हें यहां की जेल में भेजा गया था। डीआरआई के सूत्रों के अनुसार करीब एक हजार 900 करोड़ के घोटाले में तिहारा को गिरफ्तार किया गया था लेकिन यह बात अभी तक नहीं पता चल पाई है कि तिहारा की गिरफ्तारी से लेकर उसकी अदालत में पेशी आदि को आखिर गोपनीय क्यों रखा गया। दिलचस्प है कि तिहारा का मोबाइल फोन 17 मार्च से बंद है। डीडीसीए के अधिकारियों और करीबियों के पूछने पर परिवार के सदस्य भी यही सूचना देते रहे कि वह कोरोना से संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में है। इसके चलते उनके मिलने वालों के बीच संक्रमण को लेकर भय का माहौल था।