भारतीय जीवन बीमा निगम ने धन रेखा (प्लान 863) का शुभारंभ किया
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 13 दिसम्बर 2021 से नये प्लान धन रेखा का शुभारंभ किया है जो कि एक नॉन-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा प्लान है। इस प्रोडक्ट के कई लाभ और कई विशेषताएं हैं। महिलाओं के लिए विशेष प्रीमिमय दर है। प्लान तीन जेंडर तक स्वीकृत है। प्लान के सभी हितलाभ पूर्णतः गारंटीकृत हैं।
प्लान चालू पॉलिसी मं दिये गये अंतिम प्रीमियम टर्म से प्रारंभ होकर नियमित अंतराल पर उत्तरजीविता हितलाभ के रूप में मूल बीमित राशि का प्रतिशत प्रदान करता है। गारंटीड संयोजन चालू पॉलिसी में छठें पॉलिसी वर्ष से दी गई पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक प्रारंभ प्रत्येक पॉलिसी वर्ष की समाप्ति पर उपार्जित होगा। इस प्लान की विशिष्ट विशेषता यह है कि परिपक्वता पर पॉलिसीधारक को उपार्जित गारंटीड संयोजन के साथ प्राप्त मनी बैक राशि की कटौती के बिना पूरी बीमित राशि प्राप्त होती है। यह प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु पर परिवार का वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
एकल भुगतान प्रीमियम में मृत्यु बीमित राशि मूल बीमित राशि का 125 प्रतिशत प्लस गारंटीड संयोजन है। लिमिटेड भुगतान प्रीमियम के लिए मृत्यु बीमित राशि मूल बीमित राशि का 125 प्रतिशत या वार्षिकीकृत प्रीमियम का 7 गुना जो भी गारंटीड सयोजनांे के साथ मृत्यु की तिथि तक भुगतान किये गये सभी प्रीमियमों का 105 प्रतिशत से अधिक है। इसमें एकमुश्त राशि के स्थान पर 5 वर्ष की अवधि के भीतर इंस्टालमेंट पर परिपक्वता एवं मृत्यु हितलाभ प्राप्त करने का भी प्रावधान है। प्रीमियम 10 वर्ष, 15 वर्ष एवं 20 वर्ष की सिंगल प्रीमियम या लिमिटेड प्रीमियम भुगतान हो सकता है।
यह प्लान लोन सुविधा के माध्यम से लिक्विडी जरूरतों को भी पूरा करता है। शर्तों के अधीन अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर इस प्लान के अधीन वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध है।
इस प्लान के अंतर्गत न्यूनतम बीमित राशि रु. 2 लाख है और ऊपरी बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है। ली गई पॉलिसी अवधि के अनुसार इसमें शामिल होने की न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष है। ली गई पॉलिसी अवधि के अनुसार इस योजना में शामिल होने की अधिकतम आयु 35 वर्ष से 55 वर्ष तक है। यह प्लॉन पीओएसपीएलआई/कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर (सीपीएससी-एसपीवी) सहित एजेंटो/मध्यस्थो के माध्यम से ऑफलाइन खरीदने के साथ ही वेबसाइट www.licindia.in
के माध्यम से सीधे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइटwww.licindia.inदेखें या अपने नजदीकी एलआईसी शाखा से सम्पर्क करें।