विजयनगर जोन स्थित ग्रीन बेल्ट से निगम ने हटाया अतिक्रमण
Corporation removed encroachment from green belt located in Vijayanagar zone

कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता, गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विजय नगर जोन अंतर्गत सर्वोदय नगर सेक्टर 12 प्रताप विहार स्थित ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाया गया, जिस पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण था।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार विजय नगर जोन स्थित ग्रीन बेल्ट जो कि लगभग 20,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनी हुई थी, जिस पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ था तथा अवैध रूप से निर्माण क्या हुआ था, जिसको आज अभियान चलाकर हटा दिया गया है। मौके पर संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ तथा प्रवर्तन दल प्रभारी सहित पुलिस बल भी सहयोग के रूप में रहा।
नगर आयुक्त द्वारा उक्त स्थान पर तत्काल पुन: कार्य करने के लिए निर्देश निर्माण विभाग तथा उद्यान विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की सुंदरता को बढ़ाते हुए उक्त स्थल पर ग्रीन बेल्ट पुनः स्थापित की जाएगी, ताकि आसपास के लोगों को उसका लाभ मिल सके और शहर में एक सुंदर ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जा सके।