डॉ.कमल शर्मा आल इंडिया फिल्म्स एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की चैयरपर्सन नियुक्त
डॉ शम्भू पंवार, नई दिल्ली। श्री लक्ष्मीकमल इवेंट्स करीड़ी नांगलोई में ऑल इंडिया फिल्म्स एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AIFTAA) की मीटिंग हुई जिसमें अभिनेत्री, मॉडल एवं प्रसिद्ध समाजसेविका डॉक्टर कमल शर्मा को सर्व सम्मति से चेयरपर्सन नियुक्त किया गया तथा श्रीमती इन्दु वर्मा को नेशनल जनरल सेक्रेट्री बनाया गया।
डॉ कमल शर्मा काफी समय से सामाजिक सरोकारों में महती भूमिका रखती है । वे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्र्ष्टाचार विरोधी मोर्चे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नेशनल चाइल्ड एंड वीमेन डवलपमेंट काउंसिल की नेशनल जनरल सेक्रेटरी सहित अन्य संस्थाओं से भी जुड़ी हुवी है। डॉ कमल शर्मा विशेषकर निर्धन व वंचित वर्ग के विकास ओर नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।डॉ कमल ने बताया कि बोर्ड ऑफ मेंबर्स ने पूर्व की कार्यकारिणी को भंग कर दिया और मुझे जो जिम्मेदारी दी मैं उसको निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगी।बोर्ड मेम्बर्स की सलाह से नई कार्यकारिणी शीघ्र गठित की जाएगी।
इस मौके पर एस के स्टार के चैयरपर्सन सोनिया खटाना व संदीप गोस्वामी , संजय टीटोरिया , अमित चौधरी , राइजिंग स्टार के चेयरपर्सन राजेश शर्मा ,आरएसवाई मीडिया एंड इवेंट्स के चेयरमैन अविनाश राजपूत ,कौशिक एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पवन कौशिक , व दिल्ली के पूर्व सहायक पुलिश आयुक्त दिनेश शर्मा,नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल के चेयर पर्सन वीरेन दवे, विनीता कुंदनानी ,ऑस्कर अवॉर्ड विनर सुमन , समाज सेविका पूनम कपूर , मीनाक्षी खन्ना , डॉ अंजना सोनी , आरती ,रश्मि शर्मा ,रेनू रस्तोगी उपस्थित थे।