सतीश उपाध्याय ने विभिन्न स्थानों पर शौचालयों का औचक निरीक्षण किया

एनडीएमसी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बिना किसी पूर्व सूचना के नई दिल्ली इलाके में बने विभिन्न स्थानों पर शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शौचालयों की स्थिति को देखते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। मालूम हो कि एनडीएमसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट शौचालयों का दावा करती है लेकिन गुरूवार को अपने निरीक्षण में शौचालयों की हालत देखकर उपाध्याय ने उसे स्मार्ट सिटी के लायक नहीं पाया।
दरअसल सतीश उपाध्याय मोहन सिंह पैलेस व प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर का अचानक गुरूवार दोपहर 1 बजे के लगभग निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाया की शौचालयों में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है। साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शौचालयों के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनका वहां अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को ताकीद करते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने का आदेश दिया। बता दें कि नए उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एनडीएमसी का चार्ज संभालते ही एक्टिव मोड पर काम करना शुरू कर दिया है।
News Source : Navodaya Times