सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हनी सिंह ने लिया ये फैसला, फैंस कर रहे हैं तारीफ
एक्टर और बिग बॉस13 विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरुवार 02 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई स्तब्ध है। एक्टर को हर कोई अपने तरीके से याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है। इसी बीच सिंगर और रैपर हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने भी एक्टर के निधन के बाद एक ऐलान किया है, जिसकी तारीफ हो रही है।
दरअसल, हनी सिंह अपने नए गाने कांटा लगा का टीजर गुरुवार को 3 बजे रिलीज करने वाले थे। मगर सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर से हर कोई गमगीन है और शोक में है। ऐसे में हनी सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए सिद्धार्थ के देहांत पर दुख जताया और लिखा – ‘हम सभी के चहते सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के चलते, हम ने कांटा लगा के टीजर को 5 सितंबर, 3 बजे जारी करने का फैसला किया है’ । जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग हनी के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।
हनी सिंह अपने इस नए गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे और कुछ समय पहले ही उन्होंने फैंस को इसके बारे में बताया था। इस गाने का पोस्टर तो रिलीज हो चुका है। लेकिन इसका टीजर अभी आना बाकी था। जिसे सिंगर ने अब पोस्टपोन कर दिया है। हनी सिंह के साथ साथ इस गाने में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ भी दिखाई देंगे। ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है।
हनी सिंह का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया था, जब उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा, मारपीट और गैर औरत के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद मामला दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया गया था। वहीं कुछ समय बाद हनी सिंह ने भी सोशल मीडिया पोस्च के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा था।
News Source : News24 Hindi