‘काटेलाल एंड संस’ से ‘काटेलाल एंड डॉटर’ तक का सफर हमेशा याद किया जायेगा
सोनी सब पर ‘काटेलाल एंड संस’ एक कामयाब और प्रेरणादायक सफर पूरा कर अपने प्रशंसकों और दर्शकों को अलविदा कहने की तैयारी में है। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी दमदार कहानी से दर्शकों की हौसलाअफजाई करता रहा है। साथ ही इसने यह भी सिखाया कि हर किसी को सपने देखने का हक है, क्योंकि सपनों का कोई जेंडर नहीं होता। ‘काटेलाल एंड संस’ दो बहनों सुशीला और गरिमा की कहानी है जो पुराने विचारों को पीछे छोड़कर अपने पुश्तैनी सलून काटेलाल एंड संस को चलाना चाहती हैं। अशोक लोखंडे (धर्मपाल), मेघा चक्रवर्ती (गरिमा) और जिया शंकर (सुशीला) की मुख्य भूमिका वाले इस शो ने देश भर के कई लोगों को अपने हक के लिए लड़ने और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है।
देखें शो के कलाकारों का क्या कहना है:
शो को अलविदा कहने पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए अशोक लोखंडे कहते हैं, “काटेलाल एंड संस’ मेरे दिल के बहुत करीब है, खासतौर पर धर्मपाल का किरदार। काफी भारी मन से मैं इस शो और अपने किरदार को अलविदा कह रहा हूं। मुझे इस किरदार को निभाने में बड़ा मजा आया और मुझे खुशी है कि दर्शकों को लगातार बेहतरीन कंटेंट और असीम मनोरंजन देने के अपने वादे पर यह शो बिल्कुल खरा उतरा। शो के पहले दिन से ही अपने दर्शकों का प्यार और सपोर्ट पाकर दिल गदगद हो गया। हमारा मकसद हमेशा अपने शो से प्रेरित करना रहा है और शो का अंत एक पॉजिटिव नोट पर हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि इसके अंत का इससे बेहतर तरीका हो सकता है। सच कहूँ तो,’कटेलाल एंड सन्स’ की कहानी में जीवन के सारे रंग देख लिये।”
शो का हिस्सा बनने और अपने को-स्टार्स के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, “इस शो के साथ मेरा अनुभव कमाल का रहा और इस सफर के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि मैं इस किरदार के साथ बेहतर हुई हूँ और गरिमा हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगी। गरिमा का किरदार आज के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए खूबसूरती से तैयार किया गया था और मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आया। गरिमा का किरदार मेरे द्वारा निभाए गये अभी तक के सारे किरदारों में मेरा पसंदीदा है। हमने लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दिया और एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है। मुझे यह जानकर सच में खुशी हो रही है कि हमने लड़कियों को सपने देखने और उसे पूरा करने के लिए प्रेरित किया। अब मैं अपने दिल में ढेर सारी यादों के साथ इस शो को अलविदा कह रही हूँ और मैं अपने सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने हमें लगातार अपना प्यार और सपोर्ट दिया। हमारे प्रोडक्शन हाऊस कॉन्टिलो पिक्चर्स ने हम सभी को एक परिवार की तरह माना है।”
जिया शंकर ने बताया कि सेट पर वह क्या मिस करेंगी और अपने फैन्स एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं, “समझ नहीं आ रहा है कि कहाँ से शुरू करूँ, क्योंकि मेरे दिल में इस शो से जुड़ी ढेरों यादें हैं। मुझे शॉट्स के बीच में सभी कलाकारों के साथ मस्ती करना, एक-दूसरे पर प्रैंक करना बहुत याद आ रहा है। खासकर सेट का जो माहौल था वह हमेशा एनर्जी और प्यार से भरा होता था। हालांकि, अब जबकि मैं सुशीला की भूमिका नहीं निभा रही हूं, मैं बहुत सारी खूबसूरत यादें और सीख अपने साथ लेकर जा रही हूं। इस शो की मेरे दिल में एक खास जगह है और मैं यहां बिताए गए हर पल को जरूर मिस करुँगी । मुझे सेट पर आकर सुशीला के दबंग और धाकड़ लुक को निभाने की भी कमी खलेगी। मेरे फैन्स और दर्शकों ने मेरे किरदार को काफी पसंद किया है और ‘काटेलाल एंड संस’ के पूरे सफर के दौरान मुझे सराहा है। मेरी सेट पर बहुत अच्छे लोगों से मुलाकात हुई है और बेशक मुझे उनकी याद आयेगी। अब तक का यह सफर, हमारे सभी अद्भुत फैन्स की वजह से ही संभव हो पाया है, जिन्होंने हमेशा हमें सराहा है और हमें दिल से प्यार दिया।”
सबके पसंदीदा ‘काटेलाल एंड संस’ का अंतिम एपिसोड देखें इस शुक्रवार 27 अगस्त को,शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर