“मानवता के दीपस्तंभ” स्टेशन प्रबंधक श्री राकेश शर्मा होंगे ‘मार्तंड अवार्ड 2025’ से अलंकृत
अदम्य कर्तव्यनिष्ठा, उत्कृष्ट सेवा भावना और प्रेरक मानवता के प्रतीक को मिलेगा यह विशिष्ट सम्मान

नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक श्री राकेश शर्मा को उनकी असाधारण मानव सेवा, अदम्य कर्तव्यनिष्ठा तथा यात्रियों के प्रति अटूट समर्पण भाव के लिए कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) द्वारा प्रतिष्ठित “मार्तंड अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा।
यह विशिष्ट अलंकरण 16 नवम्बर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले “कुरुक्षेत्र धर्मालंकरण 2025” समारोह के पावन अवसर पर, परम पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, शंकराचार्य, ज्योतिष्पीठ, उत्तराखंड के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
अपने सेवा काल के दौरान श्री शर्मा ने अब तक 1,830 से अधिक यात्रियों के खोए हुए कीमती सामान — जैसे मोबाइल फ़ोन, iPhone, लैपटॉप, टैबलेट, नकद राशि, आभूषण एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएँ — उनके वास्तविक स्वामियों को सुरक्षित रूप से लौटाकर सेवा, निष्ठा और मानवता की एक अद्वितीय मिसाल स्थापित की है।
उनका यह सतत मानवीय प्रयास यात्रियों के मन में भारतीय रेल के प्रति विश्वास, सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को सुदृढ़ करता है। श्री शर्मा का कार्य केवल एक प्रशासनिक उपलब्धि नहीं, बल्कि सच्ची सेवा-भावना, करुणा और प्रेरक मानवता का आलोकित प्रतीक है, जिसने भारतीय रेल की छवि को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) इस वर्ष देश-विदेश के 60 से अधिक विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके असाधारण योगदान के लिए विविध देवी-देवताओं के नामों पर आधारित सम्मान प्रदान कर रहा है। प्रत्येक सम्मानित व्यक्तित्व को उनके कार्य क्षेत्र, उपलब्धियों एवं सामाजिक योगदान के अनुरूप किसी विशेष देवी या देवता के नाम से अलंकृत किया जाएगा।
इसी क्रम में, श्री राकेश शर्मा को “मानवता एवं सेवा के प्रतीक रेल पुरुष” के रूप में “मार्तंड अवार्ड 2025” से अलंकृत किया जाएगा — जो सम्पूर्ण भारतीय रेल परिवार के लिए गौरव, सम्मान एवं प्रेरणा का विषय है।
इससे पूर्व भी श्री शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, अनुकरणीय समर्पण एवं मानवता-भावना के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है, जिनमें प्रमुख हैं —
- “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार” (माननीय रेल मंत्री द्वारा प्रदत्त), “समाज रत्न सम्मान”, “प्रेरणादीप सम्मान”, तथा “रेलवे पैसेंजर फैसिलिटेटर इन ट्रेन ऑपरेशन” सम्मान।
- उन्हें माननीय रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड के सदस्यगण, उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
- यह सम्मान केवल श्री राकेश शर्मा की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समर्पण, संवेदनशीलता और सच्ची मानव सेवा के उस भाव का उत्सव है, जो भारतीय रेल को जनता के हृदय से जोड़ता है।



