एनएसएस के अंबाला जिला समन्वयक विजय कुमार स्टेट अवार्ड से सम्मानित
पंचकूला में आयोजित युवा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया सम्मानित
जंगशेर राणा/ओपन सर्च
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पंचकूला में आयोजित युवा दिवस समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंबाला जिला समन्वयक एवं पीजीटी हिंदी विजय कुमार को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा स्वैच्छिक, सामुदायिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग की एनएसएस अवार्ड कमेटी ने स्कूल कैटेगरी में बतौर जिला समन्वयक सिर्फ विजय कुमार के नाम का चयन किया था। जबकि कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैटेगरी में अन्य चार शिक्षकों का नाम शामिल था। अवार्ड के तौर पर उन्हें 51 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
विजय कुमार अंबाला के मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल रामपुर सरसेहडी में पीजीटी हिन्दी के पद पर कार्यरत है।वह पिछले पाँच वर्षों से एनएसएस के जिला समन्वयक का काम देख रहे है। विजय ने अपने अवार्ड का श्रेय स्टेट एनएसएस आफ़िसर हरियाणा डॉ दिनेश कुमार शर्मा, अंबाला के जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालडा को दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारियों के मार्गदर्शन में एनएसएस की गतिविधियों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है।