अमेरिका के साथ संबंधों पर पड़ सकता असर, विशेषज्ञों की सलाह- कनाडा विवाद से भारत सीखे सबक

IMAGES SOURCE : GOOGLE

भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के चलते कनाडा के भारत के साथ संबंध काफी निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच कई विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं कि इसका भारत  और  अमेरिका के  राजनयिक संबंधों पर बड़ा असर पड़ेगा। इस मामले में ANI द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है जिसमे एक डिबेट दौरान स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल के रिसर्च फेलो भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर चेतावनी दे रहे हैं । रिसर्च फेलो  दिनशा मिस्त्री ने इस मुद्दे पर चल रही डिबेट में खुलकर अपने विचार रखे और भारत को  भविष्य में संबंधों को लेकर सलाह भी दी है।

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीयों का हाथ होने के कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के दावे पर दिनशा मिस्त्री  कहते हैं, “मुझे लगता है कि इससे कई सबक सीखे जा सकते हैं, खासकर अमेरिका-भारत संबंध के लिए । कनाडा-भारत संबंध अब क्या है? यह उस चीज़ को लेकर बिगड़ गया है जिसे ख़राब होने की ज़रूरत नहीं थी। हमें किसी के दिमाग में ऐसी बात आने से रोकने के लिए सक्रिय होना चाहिए।  इसके लिए कुछ गहरी बातचीत की आवश्यकता होती । मुझे वास्तव में भारतीयों के साथ बैठकर यह सोचने का विचार पसंद आया कि हमें आतंकवाद को कैसे परिभाषित करना चाहिए। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हम ऐसी स्थिति में पहुँच सकते हैं जैसी हम अभी देख रहे हैं कनाडा-भारत या उससे भी बदतर स्थिति।”

इस डिबेट में सिख ऑफ अमेरिका के चेयरमैन जेसी सिंह कहते हैं, ”यह विवाद लंबे समय से खालिस्तानी मुद्दे के कारण चल रहा है …” उन्होंने दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई विवादित मुलाकात को लेकर कहा, ‘पीएम ट्रूडो ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत में जो कहा वह काफी संतुलित बयान था। लेकिन कनाडा पहुंचते ही वह बदल गए। मुझे नहीं पता कि जब वह वापस पहुंचे तो क्या हुआ। अगर उनके पास यही जानकारी थी तो उन्होंने भारत में रहते हुए सार्वजनिक रूप से यह बात क्यों नहीं कही। मुझे नहीं पता कि क्या राजनीतिक खेल चल रहे हैं लेकिन अभी मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी है। दोनों देशों ने जैसे को तैसा की स्थिति में राजनयिकों को बाहर निकाल दिया है। लेकिन ट्रूडो अभी कोई सबूत देने में विफल रहे हैं…””

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button