लूडो खेलते भारतीय लड़के से हुआ प्यार, इंडिया पहुंची पाकिस्तानी बाला हुई गिरफ्तार

Indian Boy-Pakistani Girl Love Story : प्यार में सरहदें कभी बाधा नहीं बनती. इस तरह की तमाम कहानियां आपने फिल्मों में देखी होंगी. बैंगलुरु में एक ऐसी कहानी सामने आई है. यहां पुलिस ने पाकिस्तान से आई एक 19 साल की लड़की को उसके भारतीय प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है. यह लड़की लूडो खेलते खेलते भारतीय लड़के मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई.
कुछ ही दिनों में इनके बीच इस कदर प्यार हुआ कि इस लड़की ने केवल अपना घर बार छोड़ा, बल्कि सरहद लांघ कर सितंबर 2022 में भारत पहुंच गई. यहां उसने अपने प्रेमी से शादी भी रचा ली, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और अब इनके वैवाहिक जीवन में खलल पड़ गया है.
अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं उसके प्रेमी को भी उसे शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में इस प्रेमी जोड़े ने बताया कि वह काफी समय से मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन लूडो खेलते थे. इसी दौरान पाकिस्तान की रहने वाली इकरा जीवानी उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई.
पहले बात हुई, फिर दोस्ती और जाने कब इनके बीच ऐसा प्यार हुआ कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. अब अड़चन थी कि ये मिले कैसे, पाकिस्तान में तो ऐसा संभव नहीं था. ऐसे में लड़की ने खुद घर बार छोड़ कर भारत आने का फैसला किया. और नेपाल के रास्ते सितंबर 2022 में बैंगलुरु पहुंच गई. लड़की पाकिस्तान में हैदराबाद की रहने वाली है.
पाकिस्तानी लड़की इकरा जीवानी (pakistani girl iqra jiwani) ने बताया कि वह सितंबर 2022 में ही अपने भारतीय प्रेमी के पास आ गई थी. कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद उन दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली और पति पत्नी के रूप में एक साथ रहने लगे. इसी बीच कहीं से पुलिस को सूचना मिल गई.
फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत आई
इसके बाद पुलिस ने इन दोनों धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक लड़की फर्जी दस्तावेज बनाकर ना केवल भारत आई, बल्कि अवैध तरीके से यहां रहने भी लगी थी. वहीं उसके प्रेमी ने भी सबकुछ जानते हुए उसे संरक्षण देने का काम किया है. ऐसे में दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक 26 साल का युवक मुलायम सिंह यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह बैंगलुरु स्थित एक एमएनसी में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात है. चूंकि वह यहां अकेले रहता है, इसलिए समय काटने के लिए ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर लूडो खेलता रहता है.
Old Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले-पुरानी पेंशन योजना लागू हुई!
वहीं लड़की पाकिस्तान में हैदराबाद की रहने वाली है. यह पाकिस्तान से आने के बाद मुलायम सिंह यादव के साथ बैंगलुरु के बेलंदूर थाना क्षेत्र के लेबर क्वार्टर में रह रही थी. अब पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में शिकायत देते हुए उसे सुर्पुद कर दिया है.