मुम्बई में ग्रैंड तरीके से हुआ संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का वेडिंग रिसेप्शन

कॉमन वेल्थ हैवी वेट विनर संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी (Marriage of Winner Sangram Singh and Actress Payal Rohatgi) को डेढ़ महीने भले बीत गए हैं लेकिन जश्न का सिलसिला अब तक चल रहा है। आगरा में ग्रैंड वेडिंग, दिल्ली और अहमदाबाद में रिसेप्शन के बाद 27 अगस्त 2022 को मुम्बई के जुहू के ‘क्लब-द मिलेनियम’ होटल में इनका रिसेप्शन रखा गया था। अर्जुन पुरस्कार विजेता और कॉमनवेथ चैंपियन संग्राम सिंह काले सूट में काफी जच रहे थे तो वही अभिनेत्री पायल रोहतगी लाल अंजुम कुरैशी द्वारा डिजाइन किए गए पोशाक में काफी एलिगेंट लग रही थीं।
मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में डायरेक्टर  मधुर भंडारकर, संजय निरुपम, पूनम ढिल्लों, मनोज मुन्तशिर, रिक्कू राकेशनाथ, विंदू दारा सिंह, डॉ अनुषा श्रीनिवासन अयर, डॉ सुनीता दुबे, चेतन हंसराज, फ़्लोरा सैनी, स्वरुप खान, विपिन अनेजा, जमनादास  मजिठिआ, गौहर खान, अंजलि अरोरा, एहसान  कुरैशी, रतन राजपूत, दर्शन कुमार, पूनम पांडेय, नरसिंघ यादव, शेरलीन चोपड़ा, करण मेहरा, अनीता और अंजन गोस्वामी, रोहित वर्मा, ब्रजेश शांडिल्य, धीरज कुमार, कोमल नाहटा, कश्मीरा शाह, मुनीशा खटवानी, शशि एंड अनुरंजन, संजय खंडूरी, योगेश लखानी, वंदना सजनानी, मधुश्री, रोब्बी बादल, सिद्धार्थ कन्नन, मेघना मालिक, प्रवीण डबास, प्रीती झाँगिआनी, सम्भावना सेठ, सुनील पल , गुलशन ग्रोवर के अलावा राजश्री प्रोडक्शन से पी.के गुप्ता, सहित बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button