दूध का खाली पैकेट लाएं और पेट्रोल-डीजल की खरीद पर छूट पाएं

 सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के खिलाफ  राजस्थान (Rajsthan) के भीलवाड़ा में एक पेट्रोल पंप मालिक ने एक अनूठी मुहिम छेड़ी है. लोगों को इसके दुष्‍प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए चित्तौड़गढ़ रोड स्थित छगनलाल बागतावरमल पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार मुंदड़ा अपने पेट्रोल पंप पर दूध के खाली पैकेट और प्लास्टिक की बोतलों के बदले एक लीटर पेट्रोल पर एक रुपये और एक लीटर डीजल पर 50 पैसे की छूट दे रहे हैं.

खाली पैकेटों के बदले पेट्रोल-डीजल पर छूट देने की योजना मुंदड़ा ने 15 जुलाई से शुरू की थी. अब तक दूध के लगभग 700 पैकेट पेट्रोल पंप पर जमा हुए हैं. मुंदड़ा ने बताया कि, ‘अगर कोई व्यक्ति दूध का एक लीटर का खाली पैकेट या आधा लीटर के दो पैकेट या पानी की एक लीटर की बोतल लेकर आता है तो उसे पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जा रही है. इन पैकेट को पेट्रोल पंप के पास स्थित जगह पर एकत्रित किया जाता है.

राजस्‍थान के डेयरी ब्रांड सरस डेयरी (Saras Dairy), भीलवाड़ा जिला प्रशासन तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब मुंदड़ा की इस पहल को सहयोग देना शुरू कर दिया है. सरस डेयरी ने पेट्रोप पंप पर जमा कराए गए खाली पैकेट के निपटान का बीड़ा उठाया है. भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने का प्रस्ताव लेकर आए थे. उन्होंने सरस डेयरी के दूध के खाली पैकेट और पानी की बोतलों पर छूट की पेशकश की है. जागरूकता अभियान शुरू हो गया है.

News Source : News18 Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button