दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में हुआ बड़े रेस्टोरेंट का उद्घाटन
राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर “आत्मनिर्भर भारत” के तहत दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में हुआ बड़े रेस्टोरेंट्स Food24 का उद्घाटन। इस रेस्टोरेंट की खास बात है कि आप इस रेस्टोरेंट में किसी भी समय ऑर्डर कर सकते हैं, 24 घण्टे की सर्विस है। कारोना को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर साफ़ सफाई और सुरक्षा पर जोर दिया गया है, इतना ही नहीं गुणवत्ता की बात करें तो बड़े रेस्टोरेंट्स को टक्कर देने के लिए Food 24 की टीम ने इंडिया के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से अनुभवी शेफ की तलाश कर Food 24 रेसटोरेंट् का पहला ब्रांच अभी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में खोला गया है, तथा अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करेगी, उसके बाद दिल्ली और देश के तमाम शहरों में फूड 24 का विस्तार करेगी। इसकी शुरुआत जिस स्तर पर हुई है बहुत जल्द दिल्ली के लोगों की पहली पसंद बनने वाला है। रेस्टोरेंट स्वीगी और जोमैटो पर भी बड़े ऑफर के साथ उपलब्ध है। रेस्टोरेंट जल्द ही एप्पलीकेशन लांच कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाएगी।
रेस्टोरेंट सभी प्रमुख सोशल मीडिया माध्यम पर उपलब्ध है। www.food24india.com रेस्टोरेंट की वेबसाइट है और 99992-15907 पर आर्डर बुक किया जा सकता है।