पठानकोट : गर्मी में भी सर्दी, तापमान 17.3°C हुआ दर्ज

Image Source : Google

पठानकोट। इस बार गर्मियों ने मार्च-अप्रैल महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया। देश के कई हिस्सों में तापमान आए रोज 40 या इससे भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। पंजाब के भी 5-6 जिलों का तापमान 40 के पार जा चुका है। हालांकि, बीते रोज यहां ग​र्मी से राहत मिली। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा पंजाब के एक जिले में तापमान इतना गिर गया जैसे वहां सर्दी पड़ रही हो।

यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के नजदीकी जिले पठानकोट की। हां जी, पठानकोट बीते रोज 17.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, राज्य में 24 अप्रैल से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (डब्ल्यूडी) विकसित हो रहा है। यह धीरे-धीरे विस्तार ले रहा है, जोकि पाकिस्तान तथा राजस्थान के एरिया में पनपा है। इससे तेज हवाएं चलने व बूंदाबांदी के आसार हैं।

इसके कारण पंजाब में तेज हवा चली और, गर्मी से राहत मिली। वैसे इस दौरान बठिंडा 38.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा। माना जा रहा है कि, यहां अभी 2-3 दिन और तेज गर्मी से राहत मिलेगी। बादल छाए रहेंगे। बीते रोज बठिंडा में 2.4 एमएम, पठानकोट में 0.8 एमएम, मोगा में 1.5 एमएम तथा मुक्तसर में 1.0 एमएम बारिश भी दर्ज की गई। इसके अलावा अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला में भी आंशिक बूंदाबांदी हुई।

26-27 अप्रैल को पारा 41 तक जाने के आसार

लुधियाना स्थित सिविल सर्जन की एडवाइजरी में कहा गया कि, लोगों को दोपहर में 12 से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचना होगा। वहीं, मौसम विभाग के केंद्र ने कहा कि, अगले 5 दिन मौसम खुश्क बना रहेगा। धीरे-धीरे पारा बढ़ता जाएगा। 26 और 27 अप्रैल को अधिकतम पारा 41 डिग्री तक जाने के आसार हैं।

source:oneindia.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button