पुलवामा मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, तीन सुरक्षाकर्मी घायल
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।पहले रिपोर्ट मिली थी कि मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद भी हुआ है लेकिन कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इसका खंडन किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “एक पुलिसकर्मी और दो सैनिक घायल हुए हैं।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आज तड़के पुलवामा के गाेसू गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी मार्गों को सील करने के बाद लक्षित इलाके की ओर बढ़ना शुरू किया, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी तथा दो सैनिक घायल हो गये। घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया।सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की रिपोर्ट है। इस बीच आस-पास के इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। जिले में सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गयी है।