अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्मय मौत से उठेगा पर्दा, अतिशीघ्र होगी सीबीआई जांच
नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक मयंक मधुर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सीबीआई जांच के लिए, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर 18 जून को मांग की थी कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अतिशीघ्र सीबीआई जाँच हो जिससे सच्चाई सबके सामने आ जाए की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है? बालीवुड के माफिया सच छुपाने के लिए धन-बल का प्रयोग कर रहे है। उनके द्वारा सुशांत सिंह राजपूत को काफी पहले से ही धमकाया जा रहा था और तो और अपने रुतवा और पावर के प्रयोग करके सुशांत सिंह राजपूत को कई बड़ी फिल्मों से बाहर करवाया गया था। इतने प्रतिभाशाली और हिट फिल्मों के बाद भी उनको हमेशा अवार्ड से महरूम रख नेपोटिज्म की भेंट चढ़ जाता था। मयंक मधुर ने आरोप लगाते हुए कहा की ये आत्महत्या नही हत्या है जिसे आत्महत्या और डिप्रेशन का नाम देकर बालीवुड माफिया द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। उनके प्रति झूठी संवेदना दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। मयंक मधुर ने कहा है जब तक दोषियों को सजा ना दिलवा दूँ तबतक चुप नहीं बैठूँगा। मयंक मधुर ने प्रधानमन्त्री कार्यालय व् गृह मंत्रालय के सम्पर्क में हैं और वहां से आश्वाशन दिया गया है की इस मामले पर मंत्रालय विचार कर रही है और जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश दिए जायेंगे।