नई दिल्ली। असम में के तेल कुओं में भीषण आग लग गई है। तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के कुएं में गैस रिसाव के कारण आग भड़क गई। कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें दो किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से देखी जा सकती हैं। आज दोपहर कुएं में आग लगने के वक्त सिंगापुर की फर्म ‘‘अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल’’ के तीन विशेषज्ञ वहां मौजूद थे और वहां से कुछ उपकरणों से हटाया जा रहा। तीनों विशेषज्ञ गैस रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहे थे।
ऑयल इंडिया ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, ‘कुएं से गैस बेतहाशा बाहर आ रही है जिससे आग और भड़क रही है।’ फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि आग कैसे और कब लगी, अभी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। मौके पर राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम मौजूद है।