कर्नाटक में एक जून से खुलेंगे मंदिर
बेंगलुरु। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण कर्नाटक में लगभग पिछले दो महीने बंद मंदिर पूजा के बाद अगले माह यानी जून से खुलेंगे। मुजराई कोटा के मंत्री श्रीनिवास पूजारी ने यह जानकारी दी। श्री पुजारी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने साथ बातचीत के बाद यहां पत्रकारों को बताया कि उन्होंने श्री येदियुरप्पा के साथ चर्चा की है और उन्होंने भी एक जून से मंदिर खोलने पर सहमति जताई हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों को पूरी तरह से खोलने और फिर से पूजा-अर्चना शुरू करने के लिए हालांकि अभी और समय लग सकता है। राज्य में करीब 34 हजार मंदिर हैं। श्री पुजारी ने कहा कि सभी मंदिरों को खोला जाएगा और निवारक उपाय करने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, Þमैं अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा और यह तय करूंगा कि क्या उपाय किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।