दिलशान की वनडे एकादश में एकमात्र भारतीय सिर्फ सचिन
कोलम्बो। श्रीलंका के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश चुनी है जिसमें एकमात्र भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। श्रीलंका के लिए 330 वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दिलशान ने यह एकादश उन खिलाड़ियों में से चुनी है जो उनके टीम साथी रहे हैं और जिनके खिलाफ वह खेले हैं। दिलशान ने अपनी एकादश में अपने देश के विस्फोटक ओपनर सनत जयसूर्या, क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा, श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज माहेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंङ्क्षटग (कप्तान), दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई आलराउंडर जैक्स कैलिस, दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पाकिस्तान के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वेस्ट इंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श, श्रीलंका के करिश्माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड लेग स्पिनर शेन वार्न को शामिल किया है। दिलशान की वनडे एकादश: सनत जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने, रिकी पोंङ्क्षटग (कप्तान), जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वसीम अकरम, कोर्टनी वाल्श, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न।