इराक में शिया सद्र आंदोलन के प्रमुख कमांडर की हत्या
बगदाद। इराक के दक्षिणी शहर बसरा में शिया सद्र आंदोलन के प्रमुख कमांडर हजीम खल्फी की हत्या कर दी गयी है। इराकी सुरक्षा सेवा के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इराक के दक्षिणी शहर नजफ में बुधवार शाम को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सद्र आंदोलन के शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 अन्य लोग घायल हो गए। नजफ शहर शिया मुसलमानों के लिए काफी पवित्र माना जाता है। गौरतलब है कि शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र ने अक्टूबर 2019 से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों का शुरू में समर्थन किया था लेकिन राष्ट्रपति बरहाम सालिह की ओर से शनिवार को संचार मंत्री मोहम्मद तौफिक अलावी को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित करने के बाद वह प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए हैं। शिया धर्मगुरु ने श्री अलावी का समर्थन किया है जबकि प्रदर्शनकारियों ने उनके नाम को खारिज कर दिया है।