आज राजस्थान रॉयल्स का खेल खराब करने उतरेगी RCB
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी. इसमें उसका पहला निशाना राजस्थान रॉयल्स (RR) होगा, जिससे उसे बेंगलुरु में मंगलवार को भिड़ना है. मेजबान बेंगलुरु प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में खेलेगा. यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं. दूसरी तरफ राजस्थान की टीम इस मैच में बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगी. फिलहाल 12 मैचों में उसके 10 अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर वह ‘अगर मगर के समीकरण’ से प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन एक हार पर आईपीएल-2019 में उसका सफर भी लीग चरण में थम जाएगा. राजस्थान को जीत के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की भी उम्मीद लगानी होगी. ऐसी स्थिति में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. जोस बटलर के स्वदेश लौटने से पहले ही उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो गई है. अंजिक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने के बाद मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत से राजस्थान की उम्मीदें जगी हैं. इस मैच के बाद स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में रियान पराग के शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत मिली थी, लेकिन टीम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही है. राजस्थान के पास श्रेयस गोपाल के रूप में अच्छा लेग स्पिनर है, जिन्होंने पिछले मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को अपनी गुगली के जाल में फंसाया था.