जूते चप्पल उतार कर परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में किया प्रवेश,मैट्रिक परीक्षा शुरू
गुरूवार से शुरू ई मैट्रिक परीक्षा छपरा शहर में चार बनाये गये आदर्श मॉडल परीक्षा केंद्र पर जूते चप्पल उतार कर परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश किये। जिले के तीनो अनुमंडलों सहित दिघवारा में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में कदाचारमुक्त वातावरण में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा संचालित करने के लिए 61 परीक्षा केंद्रों पर टोटल 82 हजार 119 परिक्षार्थियों के लिए लगभग 6 हजार से ज्यादा वीक्षकों को नियुक्त किया गया है। जिसमे 20 प्रतिशत वीक्षकों को रिजर्व भी रखा गया है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं गश्ती दल के पदाधिकारियो के अलावे एस्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान तैनाती की गई है। सबसे खास बात यह है कि परीक्षा हॉल के अंदर एक बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठने का निर्देश जारी किया गया तथा परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियो को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाने का सख्त प्रतिबंध है।